Infinix Hot 50 Pro
Infinix स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पेश किया है अपना एक न्यू 5G Smartphone जिसका नाम है Infinix Hot 50 Pro 5G स्मार्टफोन. यह फोन एकदम हॉट लुक के साथ बेहतरीन बॉडी डिजाइन के साथ मौजूद है. इसमें आपको स्पेस भी एकदम ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन के साथ उपलब्ध मिल रहे है.
Infinix Hot 50 Pro 5G Smartphone के अगर कैमरा डिटेल्स की बात करें तो इसके बैक साइड कैमरे सेटअप को अच्छा बिल्ड किया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट क्वालिटी कैमरा दिया है. इसके अलावा इसको बैटरी भी एकदम तगड़ी और लंबा बैकअप देने वाली दी जा रही है. आइए जानते है बाकी की सारी जानकारी इस Infinix Hot 50 Pro 5G Smartphone की विस्तर से.
डिस्प्ले की डिटेल
Infinix Hot 50 Pro 5G Smartphone में आपको फुल एचडी वाला स्क्रीन दिया जा रहा है. यह डिस्पले आपको 6.8इंच का सुपर अमलोड डिस्प्ले के तौर पर दी जा रही है. जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 1080×2460 पिक्सल रेजोल्यूशन में दिया जाने वाला है. वहीं इसके अंदर 4K वीडियो आसानी से आप देख सकते हैं.
Battery की जानकारी
Infinix Hot 50 Pro 5G Smartphone में बैटरी एकदम तगड़ी और धांसू मिलेगी. यह बैटरी आपको 6000mAh की तगड़ी सॉलिड बैटरी के तौर पर मिलेगी. यह आपको 150watt के Charger के साथ आपको मिलेगी, जिसको आप 20 Min में चार्ज कर सकते है.
Camera की जानकारी
कैमरा इसका आपको एकदम बिंदास दिया है. पहला बैक कैमरा इसका 200MP का दिया गया है. दूसरा 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ है और तीसरा कैमरा इसका 8MP डेप्थ सेंसर के साथ में है. इसके अलावा इसके Front कैमरा की अगर बात करें तो 32MP का फेसिंग कैमरा इसके फ्रंट में मौजूद है.
RAM & ROM की डिटेल्स
अगर इस फोन की इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इसमें आपको 8GB RAM, 128 GB इंटरनल मेमोरी, 12 GB RAM, 256 GB इंटरनल मेमोरी और 16 GB RAM, 512 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
Infinix Hot 50 Pro की कीमत जानें
इस Infinix Hot 50 Pro मोबाइल को कीमत के मामले में आप ₹14,999 से लेकर 16,999 रुपए तक के खरीद सकते है. ये फोन ऑनलाइन खरीदने पर आपको 2 से 3 हजार रुपए तक का डिस्काउंट देगा. जिसके बाद आपको यह फोन और सस्ता पढ़ जायेगा. फिलहाल अभी ऑफिशियल तौर पर यह तय नहीं हुआ है की आखिर इसको कब तक लॉन्च करने की तैयारी है.