Oppo Reno 10 Pro Series लांच।देखिए क्या हैं कीमत

WhatsApp Image 2023 05 24 at 5.26.46 PM

ओप्पो ने वादे के मुताबिक अपनी Renol0 Series से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज में Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Redno 10 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं। ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + स्मार्टफोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें ओप्पो रेनो 10 सीरीज के इन तीनों नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…..
oppo रेनो के फीचर।

ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2772 x 1240 पिक्सल) 1.5K कर्व्ह OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
ओप्पो के ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 स्किन के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Oppo Reno 10 Pro और Reno 10 Pro + में 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेनो 10 प्रो में 4600mAh और रेनो 10 प्रो + में 4700mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन में 100w SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ओप्पो रेनो10 प्रो स्मार्टफोन में 3.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा- कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC6 GPU मौजूद है। वहीं रेनो10 प्रो + में 3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1+ 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म मिलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730 GPU मौजूद है। ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ में 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

ओप्पो रेनो10 में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2412 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 950 तक निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 6nm मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU दिया गया

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 12 रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्ट का विकल्प मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.] के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी गई है जो 8OW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ओप्पो रेनो 10 सीरीज को ट्विलाइट पर्पल, ब्रिलियंट ब्लू मूनसी ब्लैक और नए ब्रिलियंट गोल्ड कलर वेरियंट
में उपलब्ध कराया गया है।
ओप्पो रेनो 10 के 8 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,360 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2799 युआन (करीब 32,900 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,999 युआन (करीब35,300 रुपये) है।

वहीं ओप्पो रेनो 10 प्रो के 16 जीबी रैम व 256 जाबा स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 41,100 रुपये) है। फोन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,899 युआन (करीब 45,800 रुपये) है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top