OPPO K11 100W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में पेश, जानें कैमरा क्वालिटी और कीमत

Picsart 23 11 25 09 49 16 045

नई दिल्ली : नए नए फोन भारत के फोन बाजार के अंदर लॉन्च होते हुए दिख रहे है. ऐसे में ओप्पो द्वारा भी अच्छे और स्टाइलिश लुक वाले फोन आएं दिन लॉन्च किए जा रहे है. इसी बीच अभी हाल ही में लॉन्च है OPPO K11 स्मार्ट फोन.

इस ओप्पो का OPPO K11 का अमेजिंग लुक और डिज़ाइन सबको आकर्षित कर रहा है. इसके अलावा इसमें मौजूद दिए जा रहे है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित. साथ ही इसके कैमरे भी एकदम फाड़ू और सॉलिड है. आइए जानते है पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

OPPO K11 All Features Details

OPPO K11 के स्पेसिफिकेशन और फंशन की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है. यह डिस्प्ले आपको रिफ्रेश रेट 120Hz में मिलेगा.
फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 13 पर बेस्ड होने वाला है. इसके अलावा इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 6GB/8GB और 12GB रैम के साथ 128GB/256GB और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया जा रहा है.

OPPO K11 Camera Quality

इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. पहला कैमरा आपको 50-megapixel का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरे के तौर पर दिया जा रहा है. दूसरा कैमरा इसका 8 megapixel का सेकेंडरी लेंस के साथ दिया जा रहा है और तीसरा कैमरा इसका 2 megapixel सेंसर के साथ आपको दिया जाना है. इसके अलावा इसमें मौजूद फ्रंट में 16 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. तो अगर आप शौक रखते है वीडियो लेने का और फोटो लेने का तो आपको यह कैमरा बेस्ट वीडियो और फुल एचडी फोटो के लिए दिया है.

OPPO K11 Price

इसमें पावर के लिए आपको तगड़ी वाली बैटरी दी जा रही है. जो आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है. जिसको आप फुल चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चला सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top