Oppo के इस फोन के लुक ने किया सबको दीवाना, बिंदास फीचर्स और धुआंधार बैटरी के साथ लॉन्च

Picsart 23 07 13 19 37 57 472

नई दिल्ली : ओप्पो के कई फोन मार्केट में लॉन्च होकर धमाल करते दिख रहे है. कई फोन ऐसे है जो लुक और डिज़ाइन में एकदम अट्रैक्ट कर देने वाले है. बता दें अब एक बार फिर से अपना दमखम दिखाते हुए ओप्पो ने लॉन्च किया है अपना एक न्यू स्मार्टफोन

ओप्पो के इस न्यू फोन का नाम है Oppo A78 4G स्मार्टफोन, इस फोन का बैक कैमरा भी शानदार दिया जा रहा है और सेल्फी कैमरा भी इसमें एकदम फाड़ू मौजूद है. अगर बैटरी की बात करें तो इसमें आपको एकदम बड़ियां और ज्यादा देर तक चलने वाली बैटरी दी जा रही है.

Oppo A78 4G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फ़ोन की डिस्प्ले आपको दी जा रही है 6.43-इंच फुल-HD प्लस में, जो की 1,080×2,400 पिक्सल के साथ AMOLED स्क्रीन है. जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट पर है. यह फोन आपको गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के साथ मिलेगी.

Oppo A78 4G स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी

इस ओप्पो के फोन में आपको 8GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.

Oppo A78 4G स्मार्टफोन का कैमरा

फोन का कैमरा इसमें आपको एकदम बेहतरीन क्वालिटी का दिया जा रहा है. बता दें इसमें आपको बैक कैमरा डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिया जा रहे है. इसमें आपको 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का दिया गया है. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स के लिए मौजूद है

Oppo A78 4G स्मार्टफोन की Battery

इस हैंडसेट में आपको 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो की दमदार और धांसू सॉलिड बैटरी है. यह बैटरी आपको 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली मिल जाएगी.

Oppo A78 4G स्मार्टफोन का प्राइस रेंज

ओप्पो के इस नए A78 4G स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की आपको पढ़ने वाली है लगभग 20,000 रुपये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top