Hero
आज के इस महंगाई भरे दौर में हर कोई ऐसी बाइक खरीदना चाहता है जो कम पेट्रोल में ज्यादा से ज्यादा सफर करवा सके. तो अगर आप भी ऐसी बाइक की तलाश में है तो आप यह तलाश बंद कर दीजिए. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हीरो बाइक निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है एक बड़ा तोहफा. हीरो मोटर द्वारा 15 अगस्त पर हीरो की पुरानी बाइक छोड़कर आप नई बाइक खरीद सकते हैं यानी हीरो दे रहा है एक्सचेंज ऑफर.
वहीं अगर आप हीरो की कोई नई बाइक लेते हैं तो आपको 15 अगस्त के मौके पर हीरो की Hero HF Deluxe Bike 49999 की शुरुआती कीमत से शुरू मिलेगी. अगर आप इस बाइक को लेने की पूरी तैयारी में है तो लेने से पहले इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जान ले इस खबर द्वारा.
Hero HF Deluxe Engine
सबसे पहले शुरुआत करते है हीरो की Hero HF Deluxe Bike के दमदार तगड़े इंजन से. इसमें आपको 97.2 cc का हाई पॉवर जेनरेट करने वाला तगड़ा धांसू इंजन दिया जाता है. इसके अलावा बता दें यह बाइक हीरो एक दी वेरिएंट में नहीं बल्कि पूरे पांच अलग अलग वेरिएंट में पेश की गई है.
Price
कीमत की अगर जानकारी दें तो हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की शुरुआती कीमत आपको 49,999 रुपए से शुरू मिलेगी. जबकि इसके ही टॉप वाले वेरिएंट को आप 88474 रुपए तक में ले सकते है. जो कि इसकी ऑन रोड कीमत है.
Features
हीरो की इस बाइक के अगर सभी फीचर जानें तो आपको बता दें इसमें आप कोड्रम ब्रेक, डिजिटल मीटर, सीट हाइट 805 mm, कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम,4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
Colour Options
Hero की यह हीरो एचएफ डीलक्स बाइक आपको एक दो कॉलर ऑप्शन के साथ नहीं बल्कि पूरे 11 कॉलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल मिलेगी. इसमें आपको ब्लैक, ब्ल्यू, ग्रे, ग्रीन आदि जैसे सभी अट्रैक्टिव कॉलर मिलेंगे. सभी कॉलर डिटेल्स आप हीरो की ऑफिसियल साइट से भी देख सकते है.
Engine Details
Engine की अगर बात करें तो इसमें आपको तगड़ा धांसू इंजन दिया जाता है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सफल रहता है. यह बाइक मायलेज के मामले में भी एकदम जबरदस्त और ज्यादा से ज्यादा माइलेज प्रदान करती है. अगर आप लंबे सफर के लिए जा रहे है तो यह बाइक आपको कम पेट्रोल में ज्यादा सफर कराएगी.