PM Modi In Varanasi On 14th May:
आपको जानकारी के लिए बतादें, कि आने वाली 14 मई के दौरान वाराणसी में लोक सभा की सीट के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन करने के लिए जा रहे है. बताया जा रहा है, कि वाराणसी में उनके साथ में नामांकन करते हुए कई एनडीए के नेता मौजुद रहने वाले है. बतादें, कि 14 मई को सबसे पहले अस्सी घाट पर जाकर के पीएम मोदी दर्शन करेंगे. वहीं 10 बजे जाकर के वे काल भैरव के दर्शन करने वाले है. इसके साथ्स ही में आपको बतादें, कि काल भैरव के दर्शन के बाद से 11 बजे पीएम एनडीए के नेताओं के साथ में बैठक भी नरेंद्र मोदी करने वाले है. जिसके बाद से ही वे अपना नामांकन देने वाले है.
13 और 14 मई को कहां कहां उपस्थित होंगे पीएम मोदी
इसके साथ ही में आपको बतादें, कि अपने नामांकन को जारी करने के बाद से वे झारखंण्ड के लिए रवैना होने वाले है. आपको बतादें, कि 14 मई को जो नामंाकन पीएम मोदी देने के लिए जा रहे है उसमें 4 प्रस्तावक होने की संभावना है. जिसमें कि आचार्य गणेशवर शास्त्री, सोमा घोष सरोज चुड़ामणि, एक महिला और एक माझी समाज से प्रस्तावक हो सकते है. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि पीएम मोदी इस नामांकन को जमा करने से पहले वाराणसी के अंदर एक रोड शो भी करने वाले है. इसके साथ ही में 13 मई को वे गुरूद्वारे जाने से अपनी शुरूआत करने वाले है. जिसके बाद से चुनाव प्रचार भी करने वाले है. इसके बाद से 14 मई को वे काल भैरव के दर्शन वाराणसी में करेंगे. जिसमें कि आपको बतादें, कि 12 बजे के बाद से वे अपनी पार्टी के साथ में एक बैठक करने वाले है और उसके बाद से झारखंण्ड के लिए पीएम रवाना होकर के करीबन 3 से 3 30 तक कोडरमा गिरिडीह में एक चुनाव सभा को संबोधित करेंगे.