NTR 31 के मेकर्स ने भी दिया जूनियर एनटीआर के फैंस को तोहफा, इस दिन शुरू होगी फिल्म

WhatsApp Image 2023 05 20 at 3.27.01 PM

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर आरआरआर स्टार की फिल्मों के निर्माता उनके फैंस को एक के बाद एक सरप्राइज दे रहे हैं। जूनियर एनटीआर के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले निर्माता-निर्देशक कोरताला शिवा के निर्देशन में बनने वाली उनकी फिल्म एनटीआर 30 के टाइटल का बड़ा ऐलान किया गया। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का धांसू फर्स्ट लुक जारी हुआ। इसके बाद सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर संग अपनी अगली फिल्म वॉर 2 को लेकर बड़ा ऐलान किया। अभी फैंस का क्रेज थमा भी नहीं कि केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील के साथ आने वाली जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म एनटीआर 31 को लेकर भी मेकर्स ने खुशखबरी सुना दी।

इस दिन से शुरू होगी एनटीआर 31 ।

केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील की इस फिल्म के निर्माता ने बताया है कि जूनियर एनटीआर अपनी इस मचअवेटेड हाई एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च 2024 में शुरू कर देंगे। केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील की इस फिल्म के बड़े ऐलान की वजह से फैंस के बीच खासा क्रेज है। इस धमाकेदार ऐलान का एनाउंसमेंट पोस्टर आप यहां देख सकते हैं

ऋतिक रोशन ने दी जन्मदिन की बधाई।

ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के बर्थडे के दिन उन्हें सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर विश करते हुए कहा, ‘हैप्पी बर्थडे तारक… जन्मदिन पर तुम्हें खुशियों भरा दिन और एक्शन से भरपूर साल मिले। युद्धभूमि पर तुम्हारा इंतजार है दोस्त। भगवान करे तुम्हारा दिन खुशियों और शांति से भरा हुआ बीते। जब तक हम मिले… जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त’ ऋतिक रोशन का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।

स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेगी जूनियर एनटीआर

टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इसके साथ ही यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब जूनियर एनटीआर बॉलीवुड की सबसे बड़े फिल्म निर्माता के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ काम करने वाले हैं।

सिद्धार्थ आनंद नहीं करेंगे वॉर 2 डायरेक्ट

हालांकि इसके साथ ही निराश करने वाली बात ये है कि इस फिल्म को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट नहीं करने वाले हैं। फिल्म को उनकी जगह निर्देशक अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। बीती दफा अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को डायरेक्ट किया था। ये फिल्म बॉलीवुड की बड़ी हिट रही थी। अयान मुखर्जी अब वॉर 2 के बाद ब्रह्मास्त्र 2 और 3 के भागों की शूटिंग पूरी करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top