अब 60,000 तक के डिस्काउंट ऑफर में खरीदें Kia Seltos, अमेजिंग लुक के साथ बेहतरीन फीचर

Picsart 24 08 29 14 59 52 055

Kia Seltos

हर किसी को कही भी आने जाने के लिए अपनी खुद की एक गाड़ी चाहिए होती है. अब हर कोई अपने अपने बजट के हिसाब से गाड़ी लेने की प्लानिंग करता है. कुछ लोग महंगी गाड़ियां लेते है तो कुछ लोग बजट के साथ वाली गाड़ी. तो अगर आप कोई नई गाड़ी लेने की सोच रहे है, लेकिन बजट की चिंता सता रही है. तो आपके लिए है एक बड़ी खुशखबरी.

बता दें अगर आप Kia Seltos गाड़ी लेते है तो इसकी खरीदारी पर आपको भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है जिसके तहत आप अपने हजारों पैसे बचा सकते है. बता दें यह Kia Seltos आपको बहुत ही सुंदर लुक और बॉडी डिजाइनिंग के साथ मिलेगी, जिसमे आपको कई सारे खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भी मिलते है. अगर आप इस गाड़ी के ऑफर की जानकारी लेना चाहते है और बाकी की सभी डिटेल्स Kia Seltos की जानना चाहते है तो जानिए पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में.

Kia Seltos (किआ सेल्टोस) के ट्रिम्स और वैरिएंट्स जानें डीटिल्स में

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के सभी वेरिएंट एक से बढ़कर एक है. इसमें आपको तीन ट्रिम्स वेरिएंट मिलेंगे. जो की Tech Line, GT Line और X Line ऑप्शन के साथ में होंगे. इसके अलावा बता दें इसमें भी आपको एक दो नहीं 10 वैरिएंट्स मिल रहे है जो की HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX, GTX+ (S), GTX+, X-Line (S), और X-Line मॉडल है.

Picsart 24 08 29 15 00 08 226

किआ सेल्टोस का तगड़ा इंजन परफॉर्मेंस

बता दें यह एक ऐसी गाड़ी है जिसको बहुत ही तगड़े इंजन के साथ पेश किया गया है. बात अगर इसके 2023 मॉडल में मिलने वाले इंजन की करें तो इस किआ (Kia) में आपको 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा था. लेकिन अब इसको अपडेट कर 2024 में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन कर दिया गया है जो की काफी तगड़ा है. यह अपग्रेडेड इंजन 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है.

इसके अलावा इसके दूसरे इंजन की अगर बात करें तो इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल. दोनों इंजन लगभग 115bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करते है.वहीं आपको इसके डीजल वैरिएंट में 250Nm का टॉर्क जेनरेट होगा. जो की 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

जानें कीमत क्या है

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की कीमत की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से दे देते है. इसकी कीमत आपको kia के शो रूम पर 10.90 लाख रुपए से शुरू होकर 20.37 लाख रुपए तक पढ़ने वाली है. यह कीमत शो रूम प्राइस कीमत है. जो ऑन रोड होकर बढ़ जाती है.

किआ के अपकमिंग मॉडल जानें

मौजूदा समय की बात करें तो इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन में किआ (Kia) सेल्टोस (Seltos) के अलावा सोनेट (Sonet) और EV6 मौजूद है. अब बहुत जल्द kia अपने न्यू जेनरेशन की EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top