Nokia Play 2 Max Smartphone
आजकल टेक मार्केट के अंदर सबसे पुरानी और विश्वसनीय फोन कंपनी यानी नोकिया भी जमकर सुर्खियां बटोरने में लगी पड़ी है. हाल ही में खबर आई है कि बहुत जल्द नोकिया अपना एक न्यू हैंडसेट पेश करने जा रही है. इस हैंडसेट का नाम होगा Nokia Play 2 Max Smartphone
इस नोकिया के आने वाले हैंडसेट की बॉडी डिजाइनिंग और लुक की जानकारी दें तो social मीडिया पर वायरल हुई जानकारी और तस्वीरों के अनुसार यह फोन एकदम आईफोन के लुक और डिजाइन में दिया जा रहा है जो सबको काफी लुभा रहा है. खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ यह आपको मिलने वाला है. यहां तक कि लीक हुई जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इसके आपको कई अलग अलग वेरिएंट स्टोरेज भी मिलने वाले है. बात अगर करें इसमें मिलने वाले बैक और फ्रंट कैमरा की तो यह भी आपको अच्छे और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ में मिलने वाले है. इसके अलावा क्या कुछ खास रहेगा चलिए जान लें.
Nokia Play 2 Max Smartphone Camera
Nokia के इस फोन की सबसे पहले कैमेरा फंक्शनिंग की जानकारी देते है. इस नोकिया के मोबाइल में आपको बैक साइड कैमरे तीन सेटअप के साथ मौजूद मिलेंगे. इसका पहला कैमरा आपको 200MP मेन कैमरा के तौर पर दिया जाएगा उसके साथ ही सेकंड कैमरा 48MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड के साथ है, वहीं इसका तीसरा बैक कैमरा 8MP ल डेप्थ सेंसर के साथ में मिले. इसके अलावा दिया जा रहा है 32MP फ्रंट कैमरा जिस से आप अच्छी सेल्फी आराम से लेंगे.
Nokia Play 2 Max Smartphone internal storage
बता दें नोकिया का यह आने वाला नोकिया प्ले 2 मैक्स स्मार्टफोन आपको एक वेरिएंट में नहीं बल्कि तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाने वाल है.जो कि 8GB रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पहला वेरिएंट होगा. दूसरा मॉडल इसका 12GB रैम 256जीबी इंटरनल के साथ दिया जाएगा और तीसरा मॉडल इसका 16 GB रैम 512 जीबी इंटरनल मेमोरी में होगा.
Nokia Play 2 Max Powerful Battery
इस मोबाइल में आपको एकदम सॉलिड दमदार और धांसू बैटरी दी जाने वाली है. यह बैटरी आपको अच्छा रिस्पांस देगी जो कि 6000mAh की लंबी बैटरी के तौर पर आपको दी जाएगी. बता दें इसके साथ आपको 100watt का चार्जर भी दिया गया है जो आसानी से आपके हैंडसेट को केवल 20 मिनट में चार्ज कर देगा.
Nokia New Smartphone Screen Information
इस मोबाइल में मिलने वाली स्क्रीन की अगर बात करें तो इस मोबाइल में 6.9इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया जाने वाला है जो फुल hd के साथ साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ में 1080×3200 पिक्सल रेजोल्यूशन में मौजूद मिलेगा.
Nokia Play 2 Max Price
कीमत की अगर बात करें तो आने वाली इस नोकिया के फोन की कीमत शुरू होगी ₹14999 से लेकर ₹19999 के बीच तक. ये कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है.