DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ Samsung M36 5G स्मार्टफोन अमेजिंग फीचर संग अवेलेबल, होगी इतनी कीमत

Picsart 24 08 28 13 18 35 530

Samsung M36 5G

सैमसंग एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जो अपने कीपैड फोन के साथ-साथ 5G स्मार्टफोन में भी जमकर बिक्री करती है. आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो 5G स्मार्टफोन के साथ ज्यादातर कीपैड वाला फोन रखना पसंद करते हैं. ऐसे में लोग 5G स्मार्टफोन भी सैमसंग का लेना पसंद करते हैं और कीपैड में भी सैमसंग का कीपैड फोन लेना पसंद करते हैं. तो अगर आप भी सैमसंग के लवर है, तो आप भी डीएसएलआर कैमरा क्वालिटी वाला नया 5G स्मार्टफोन सैमसंग का खरीदें.

हाल ही में टेक मार्केट के अंदर सैमसंग का सैमसंग m36 5G (Samsung M36 5G) स्मार्टफोन अमेजिंग फीचर के साथ जमकर बिक्री कर रहा है. इसकी पापुलैरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि लोग इसको देखकर इसके फीचर के साथ इसको बेहद पसंद कर रहे हैं और इस फोन की सेल्स में काफी उछाल भी देखा गया है. अगर आप भी सैमसंग का सैमसंग m36 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो जान लीजिए क्या कुछ अमेजिंग फीचर इसमें आपको अवेलेबल मिलेंगे.

जानिए डिस्प्ले स्क्रीन और रिफ्रेश रेट की जानकारी

अगर आप भी सैमसंग का सैमसंग m36 5G स्मार्टफोन ले रहे हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है यह जानना कि इसकी डिस्प्ले स्क्रीन कितने इंच की दी गई है. इसमें आपको फुल hd वाली 6.9 इंच की पंच होल डिस्प्ले मौजूद मिलेगी, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट आपको आराम से देगी. यह स्क्रीन आपको 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ में मिलेगी जो स्क्रीन वाले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास में मौजूद होगी.

Picsart 24 08 28 13 20 34 717

कैमरा

आजकल कोई भी नया फोन लेता है तो सबसे पहले कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी जरूर मिलता है, क्योंकि आजकल के जमाने में हर किसी को वीडियो बनाने और फोटो लेने का शौक चढ़ा हुआ है. इसी कारण लोग बजट वाले दाम में अच्छे कैमरे वाले फोन देखते हैं. इस मोबाइल में बैक के कैमरे की बात किया जाए तो रियल कैमरा इसका प्राइमरी कैमरा जिसको कहते है वो होगा 100MP का, इसका अलावा 16MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड 5MP डेप्थ सेंसर भी दिया जायेगा बैक में. अगर फ्रंट कैमरा की जानकारी दें तो इसमें 64MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

बैटरी

Samsung M36 5G Smartphone में आपको 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाती है, जो 200watt वाले चार्जर के साथ होगी जिसकी कैपेसिटी काफी अच्छी होगी.

कीमत

कीमत भी जानिए, Samsung M36 5G हैंडसेट आपको लगभग ₹24999 से लेकर ₹29999 के बीच में मिलेगा ऐसी संभावना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top