नई दिल्ली: जब से मार्केट में नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहें है. तभी से बाजार में स्मार्टफोन की मांग लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में नोकिया ने अपना एक न्यू 5G फोन लॉन्च किया है. जो हूबहू आईफोन की तरह दिखता है. नोकिया एक बहुत शानदार कंपनी और बहुत पुरानी कंपनी है. जो हर बार नए नए बढ़िया-बढ़िया फोन निकालकर ला रही है. नोकिया ने जिस न्यू फोन को लॉन्च किया है. नोकिया के इस फोन का नाम Nokia N93i Pro है. आइए आपको पूरे डिटेल में बताते हैं. इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में.
Nokia N93i Pro 5G Smartphone Features
बात की जाए इस फोन की शान बेहतरीन डिस्प्ले की तो. इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है. जो की गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन डिस्प्ले है. और साथ ही साथ यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है.
फोन के स्टोरेज की बात करें तो. इसमें आपको दो अलग-अलग स्टोरेज स्पेस दिए जा रहे हैं. पहला स्टोरेज इसमें आपको 6GB और 8GB रैम वाला मिलेगा. दूसरा 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएग.
Nokia N93i Pro 5G smartphone Camera
बात की जाए इसमें मिलने वाले शानदार कैमरे की तो. इस फोन में पीछे की साइड चार कैमरे होंगे. पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का दिया गया है. दूसरा कैमरा 40 मेगापिक्सल का दिया गया है. तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है. चौथा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. और बात की जाए फ्रंट कैमरे की तो. फोटोस और वीडियो कॉलिंग के लिए 35 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Nokia N93i Pro 5G smartphone Battery
इस फोन में धांसू और दमदार बैटरी दी गई है. जो की 6200mAh की धांसू और सॉलिड बैटरी है. ये दमदार और पावरफुल बैटरी आपको 65w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.
Nokia N93i Pro 5G smartphone Price
बात की जाए फोन की कीमत की तो इंडियन मार्केट में. इस स्मार्टफोन की कीमत ₹22,000 रुपए है.