नीतीश कुमार के विधायक पर धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप
बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है. गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जो अक्सर विवादों में रहते हैं, अब एक नए मामले में घिर गए हैं. जदयू के ही नेता नरेश मंडल ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नरेश मंडल का दावा है कि गोपाल मंडल ने न सिर्फ उन्हें फोन पर गालियां दीं बल्कि 50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी. इसके अलावा, विधायक के समर्थकों ने रात में हथियारों के साथ आकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रात में होटल पर हथियारबंद हमलावर
घटना के विवरण में नरेश मंडल ने बताया कि शुक्रवार को उनके होटल में जदयू के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक के दौरान, विधायक गोपाल मंडल ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन व्यस्तता के कारण वे कॉल रिसीव नहीं कर सके. बाद में, जब उन्होंने विधायक को फोन किया, तो गोपाल मंडल भड़क गए. नरेश मंडल के अनुसार, विधायक ने उन्हें धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए अपशब्द बोले. उन्होंने कहा, “मेरे दुश्मन सबको बैठाता है, आते हैं, वहीं मार देंगे.”
घटना के दौरान, रात करीब 10 बजे चार हथियारबंद लोग नरेश मंडल के होटल पहुंचे और उन्हें डराने की कोशिश की. उन्होंने नरेश मंडल के सीने पर राइफल सटाकर कहा, “गोपाल भैया आ गए हैं. तुम्हारी इतनी औकात हो गई कि हमारे गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो.”
गोपाल मंडल ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं, इस मामले पर गोपाल मंडल ने खुद को निर्दोष बताया और सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा, “नरेश मंडल का कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने झूठे आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है. पार्टी के विरुद्ध होटल में बैठक कर वे गंदी राजनीति कर रहे थे, इसलिए उनको समझाने गए थे. पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी.”
नवगछिया एसपी का बयान
नवगछिया के एसपी ने बताया कि इस मामले में परबत्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, घटना को लेकर क्षेत्र में काफी तनाव है और लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं.
अजय मंडल के करीबी हैं नरेश मंडल
नरेश मंडल पिछले कई वर्षों से जदयू के सक्रिय सदस्य रहे हैं और सांसद अजय मंडल के करीबी माने जाते हैं. दूसरी ओर, जदयू जिलाध्यक्ष और गोपाल मंडल के समर्थक त्रिपुरारी भारती ने नरेश मंडल के आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि नरेश मंडल झूठे आरोप लगाकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस पूरे मामले ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उथल-पुथल मचा दी है, और देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं.