Nissan Magnite SUV
आज के मौजूदा समय में इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर क्षेत्र के अंदर कई सारी SUV गाड़ियां मौजूद है जो ग्राहक को दिलों को लुभा रही है. ऐसे में ग्राहक भी अगर नई गाड़ी लेते हैं तो वह काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौनसी गाड़ी उनके लिए है बेस्ट गाड़ी. तो अगर आप कोई नई suv गाड़ी लेना चाहते हैं और कंफ्यूज है कि आखिर कौनसी गाड़ी रहने वाली है आपके लिए बेस्ट तो आप एकदम सही खबर पर आए है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी शानदार ओर सुंदर suv गाड़ी की जानकारी देंगे जिसको देख ही इसको लेने का मन आप बना सकते है.
बता दे ये suv गाड़ी है Nissan की new Nissan Magnite SUV कार. इसका कलर और इसका इंटीरियर इतना खूबसूरत है कि यह गाड़ी सबको फैल कर रही है. लुक और बॉडी डिजाइन के मामले में यह गाड़ी सबसे हटके और सबसे अलग डिजाइन में पेश की गई है. यहां तक कि दें nissan की Nissan Magnite SUV TATA की गाड़ियां हो या फिर Hyundai की सभी को फैल करते हुए पीछे कर रही है. इस निसान की Nissan Magnite SUV में आपको एक से बेहतरीन एक सुपर स्मार्ट खास फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए जाने वाले है. साथ ही इसका इंजन भी आपको एकदम धाकड़ और सॉलिड पावरफुल मौजूद मिलेगा. इसके अलावा और क्या खास होगा इसके अंदर आइए जान लेते है पूरे विस्तार से इस Nissan Magnite SUV की पूरी डिटेल्स से जानकारी.
इंजन की जानकारी
इंजन की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से समझा देते है. अगर आप इस suv को लेने का पूरा मन बना चुके है तो बता दें इस एसयूवी के इंजन में आपको धाकड़ इंजन मौजूद मिलेगा. इसका इंजन आपको एक शक्तिशाली वाला 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो कि 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. साथ ही साथ यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आपको मिलेगी. जबकि इसका माइलेज आपको लगभग 17kmpl से लेकर 20kmpl माइलेज तक पढ़ने वाला है.
सभी नए खास फीचर
सभी नए नए और खास अहम फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको मिलेंगे. इसमें आपको ऑटो एसी, 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, JBL स्पीकर, एम्बिएंट लाइट सिस्टम,फॉग लाइट, शॉर्क फिट एंटीना, रियर कैमरा, चाइल्ड लॉक, कैमरा व्यू, पार्किंग सेंसर, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, एयरबैग, एंटी-रोल बार, सीट बेल्ट अलर्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, आदि जैसे कई फीचर्स और फंक्शन बढ़ बढ़ के दिए है.
Price Details
कीमत की डिटेल्स भी जान लें. कीमत की जानकारी अगर दें तो बता दें इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार के अंदर 5.99 लाख रुपये से शुरू मिलेगी जो एक्स-शोरूम कीमत है, इसका टॉप मॉडल आपको 11.02 लाख रूपये तक जाता है जो कि एक्स-शोरूम कीमत पर बताया गया है.
Color Options
इसमें आपको कई कलर वेरिएंट मौजूद मिलेंगे. जैसे कि इसमें आपको ओनिक्स ब्लैक Black, ब्लेड सिल्वर Silver, सैंडस्टोन ब्राउन Brown, स्टॉर्म वाइट White, फ़्लेयर गार्नेट Grey आदि जैसे कई कलर वेरिएंट मिलेंगे जो काफी माइंड ब्लोइंग है.