Yamaha MT 15
Yamaha की बाइक आज से नहीं बल्कि कई साल से इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर बवाल काट देती है. अगर क्रूज़र बाइक की रेंज की बात करें तो यामाहा की क्रूजर बाइक्स सबसे ऊपर रहती है. यामाहा की एक बाइक युवाओं के दिलों पर राज करते हुए सबसे अच्छी सेल्स कर रही है. बता दें इस बाइक के मॉडल का नाम है Yamaha MT 15 Bike
यह एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक है जिसपर युवाओं का दिल एकदम आ जाता है. तूफानी रेंज के साथ यह बाइक आपको दी जा रही है. इसमें आपको इंजन भी इतना झन्नाटेदार दिया है जो अच्छी स्पीड देने वाला है और तगड़ा मायलेज इसमें आपको प्रदान होगा. इसके अलावा इसकी कीमत और बाकी की सारी डिटेल्स से जानकारी आइए जानें नीचे इस आर्टिकल में.
All Digital Features Specifications info
सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे. बता दें इस Yamaha की Yamaha MT 15 बाइक में मिलने वाले सभी खास फीचर्स के तौर पर आपको कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फॉग लाइट, led लाइट, जैसी जैसे सभी खास और फाड़ू फीचर मिलेंगे.
Solid Engine
सॉलिड और पावरफुल इंजन इसके अंदर आपको मौजूद मिलेगा जो कि धाकड़ है. बता दें, इसमें आपको दिया जा रहा है धाकड़ वाला 164.42 सीसी का जबरदस्त इंजन जो कि एक धांसू इंजन है. बता देने यह बाइक आपको डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ मौजूद मिलेगी,साथ ही इस यामाहा की Yamaha MT 15 बाइक में आपको ब्रेकिंग सिस्टम भी डिस्क ब्रेक वाले दिए है. वहीं इस इंजन की पावर की जानकारी दें तो इसमें आपको 17.65 bhp की पावर में 9650 का आरपीएम तथा 13.43 nm पर 7680 का आरपीएम टॉर्क जनरेट मौजूद मिलेगा. इसके अलावा मायलेज के मामले में इस बाइक में आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 27 से 28 किलोमीटर मायलेज मिलेगा.
Price & EMI Plan
अगर कीमत और emi की जानकारी दें तो बता दें, इस बाइक को आप यामाहा के शो रूम पर 168539 के आसपास लिस्ट पाएंगे. वहीं अगर आप इसको EMI पर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे है तो आप इसको बैंक द्वारा लोन पर ले सकते है वो भी 8.62% की इंटरेस्ट रेट के साथ में. इसके बाद आपकी हर महीने EMI किस्त भरनी है जो कि 36 महीने तक चलेगा. यह सुविधा आपको यामाहा द्वारा जारी किए गए फाइनेंस प्लान पर ही मिलेगी.