नई दिल्ली : निसान इस समय ऑटो सेक्टर में अच्छी सेल कर रही है. निसान की गाड़ियां सभी बाकी की नई और पुरानी suv गाड़ियों को काफी अच्छी टक्कर देती दिख रही है.
अगर आप नई एसयूवी लेने की प्लानिंग करने वाले है तो आपको बता दें निसान ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए पेश कर डाली है अपनी एक नई एसयूवी गाड़ी. यह एसयूवी गाड़ी इतनी जबरदस्त है कि इसके अंदर दिए गए एक एक फीचर्स एकदम धांसू है. वहीं इसका इंजन एकदम तगड़ा दिया जा रहा है. इस नई निसान की एसयूवी का नाम है Nissan X-Trail SUV 2023 आइए जानते है पूरी डिटेल से इस गाड़ी की जानकारी नीचे खबर में विस्तार से.
Nissan X-Trail SUV 2023 All New Features
इस एसयूवी में आपको फीचर्स मिलेंगे सभी न्यू और लेटेस्ट. इस न्यू Nissan X-Trail suv में आपको दिया जा रहा है 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Bluetooth कनेक्टिविटी, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ,ऑटोमेटिक ऐसी, 3-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कैमरा व्यू, LED हेडलैंप आदि जैसे सभी स्टैण्डर्ड फीचर्स इसमें आपको मौजूद मिलेंगे.
Nissan X-Trail SUV 2023 Solid Engine
इस नई 2023 Nissan X-Trail SUV के इंजन के अंदर आपको दिया जा रहा है 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो की माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ आयेगा. यह इंजन 204PS की पावर और 300 NM टार्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह कार सिर्फ 9.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड पकड़ लेगी.