Nirahua – Yamini Singh Romantic Song: भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों सुर्खियों का विषय बनी हुई है. जहां देखो वहां भोजपुरी गाने चल रहे हैं. चाहे शादी हो या फिर बर्थडे पार्टी. अगर भोजपुरी गाना ना बजे और किसी ने भोजपुरी गाने पर डांस ना किया हो तो मजा नहीं आता.
अब इस खबर में भोजपुरी इंडस्ट्री की बात हो ही रही है. तो निरहुआ का नाम तो आना बनता ही है. क्योंकि निरहुआ भोजपुरी के वह सितारे हैं. जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई सारे सुपर डुपर हिट गानों के साथ-साथ. कई सारे सुपर डुपर हिट फिल्में भी दी है.
हालांकि आपने निरहुआ को ज्यादातर आम्रपाली के साथ. फिल्म में काम करते देखा होगा. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को दर्शक. काफी पसंद करते हैं. और बात अगर रोमांटिक हॉट सीन कि करी जाए तो. दर्शक इस जोड़ी को बार-बार देखना पसंद करते हैं. कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर निरहुआ के हॉट सीन वाले दिखाई देते रहते हैं. लेकिन इस खबर में हम निरहुआ और आम्रपाली की बात नहीं कर रहे.
इस खबर में हम बात कर रहे हैं. निरहुआ और यामिनी सिंह के एक हॉट वायरल वीडियो के बारे में. जिसमें दोनों पानी में भीगते हुए झरने पर फुल रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.
झरने पर हुआ जमकर रोमांस
वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ और यामिनी सिंह. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब नज़र आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे हुए हैं. कि लोग इस बात का अंदाजा इस वीडियो को देखकर ही लगा सकते हैं.
वायरल गाने में दर्शाए गए हॉट सीन काफी पसंद आ रहे हैं दर्शकों को. और इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यह वीडियो. लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. और वीडियो पर अब तक कई मिलियन व्यू आ चुके हैं.
यामिनी और निरहुआ दोनों झरने पर खड़े होकर. फुल रोमांटिक सीन और किस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 7.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा तो. आप भी निरहुआ और यामिनी सिंह का यह फुल रोमांस वाला वीडियो देख लें.