NIEPMD: राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण संस्थान की तरफ से कई पदों के लिए भर्ती
अगर आप भी हाल ही में एक बेहतरीन सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आज आपको राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण संस्थान में निकली हुई विभिन्न भर्ती पदों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि NIEPMD राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण संस्थान की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि हाल ही में असिस्टेंट प्रोफ्रेसर, लेक्चरेर, स्पेशल एजुकेटर समेत कई पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन दिए जा रहे है. जहां पर आप भी अपनी एप्लीकेशन को अप्लाई कर एक बेहतरीन सरकारी नौकरी को पा सकते है. वहीं आपको बतादें, कि यहां पर आवेदन देने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से भी एप्लीकेशन दे सकते है. आइए जानते है बाकी की जानकारी

कैसे कर सकते है आप अपना फाॅर्म अप्लाई
अगर आप भी ये आवेदन देना चाहते है और इन विभिन्न पदों में से किसी भी एक पद पर नौकरी पाना चाहते है, तो आपको अपना एप्लीकेशन फाॅर्म आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर देना होगा. आइए जानते है कि कैसे आप इस फाॅर्म को भर सकते है. ये है अधिकारिक वेबसाइट http://niepmd.tn.nic.inका लिंक, जहां पर जाकर के आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना फाॅर्म भरना होगा.
कौन कौन भर सकता है आवेदन?
आपकेा बतादें, कि यहां पर आवेदन देने के लिए आपके पास कुछ योग्यता का होना भी बेहद जरूरी है. बतादें,कि जो भी उम्मीदवार यहां पर अपना फाॅर्म अप्लाई करना चाहते है, उन्होनें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस, डिप्लोमा जीएनएम या फिर बीएसएसी किया हुआ होना चाहिए. तभी आप यहां पर अपना फाॅर्म यहां पर अप्लाई कर सकते है. उम्र के बारें में आपकेा जानकारी दें दे उम्मीदवार की उम्र 54 वर्ष से ज्यादा की नही होनी चाहिए. अन्यथा आप यहां पर अप्लाई नही कर सकते है.

ऐसे फिल करें से फाॅर्म
बतादें, कि अधिकारिक वेबसाइट niepmd.tn.nic.in पर जाकर के आपको अपना अकाउंट क्रिेट करना होगा.
जहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन करने के बाद से आपका रजिस्ट्रेशन यानि अकाउंट इस वेबसाइट पर बन जाएगा.
जहां पर आप अपना आवेदन भर सकते है, फाॅर्म में आपको अपनी सही जानकारी फिल करनी होगी.
अंत में आपको निर्धारित शुल्क देकर के अपने फाॅर्म कसे सबमिट कर देना है.
फाॅर्म को सबमिट करने के बाद से आप अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकाल सकते है.