नई दिल्ली : ऑटो सेक्टर में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की बात होती है तो सबसे ऊपर नंबर मारुति सुजुकी की गाड़ियों का ही आता है. लेकिन अब मौजूदा समय में ऑटो सेक्टर में ऐसी कई शानदार एसयूवी गाड़ियां मौजूद हैं जो मारुति सुजुकी की सेलिंग को भी बीट करती नजर आ रही हैं. हर ग्राहक अब एसयूवी गाड़ियों की डिमांड कर रहा है. ऐसे में सभी कार कंपनियां लेटेस्ट वर्जन के साथ अपनी एसयूवी पेश करती नजर आ रही हैं.
बता दें अब Hyundai ने अपनी नई एसयूवी Hyundai Creta को लॉन्च कर सबके तोते उड़ने का काम कर दिया है. इस गाड़ी की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इसकी सेलिंग मारुति सुजुकी की गाड़ियों को भी पीछे करती नजर आ रही है.
Hyundai Creta Details
आपको बता दें, Hyundai ने अपनी इस नई एसयूवी में 7 अलग-अलग वेरिएंट पेश किया है जो ग्राहकों के दिलों को लुभाने का काम कर रहे हैं. यह वेरिएंट कुछ इस प्रकार है. Hyundai Creta E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) वेरिएंट.
Hyundai Creta Engine
अगर बात करें इसके इंजन की तो इसमें आपको दो इंजन के विकल्प मिलने वाले हैं. पहला इसका इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 115PS की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल है. दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीज़ल इंजन है, जो की 116PS की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
Hyundai Creta Features
इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको मिल रहा है पैनोरमिक सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, ऑटो ऐसी, Bluetooth Connection, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जिंग, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा जैसे लबालब फीचर्स दिए गए है.
Hyundai Creta Price
इस एसयूवी की कीमत आपको मार्केट में 10.87 लाख रुपये से शुरू होकर मिलेगी 19.20 लाख रुपये तक की कीमत में.