नारियल के कारगर उपाय
आपको बतादें, कि हिंदू धर्म में नारियल का प्रयोग अक्सर पूजा पाठ में किया जाता है. जिसमें कि इसका उपयोग भी काफी शुभ माना गया है. इसके अलावा आपकेा बतादें, कि नारियल के उपायों के बारें में भी ज्योतिष में काफी चर्चा की जाती है. बताया जाता है, कि अगर केाई व्यक्ति पूरे मन से नारियल के उपायों को करता है, तो उसके जीवन में चल रही अधिकासं परेशानियों का अंत हो जाता है. इसके अलावा अगर केाई धन संबंधी दिक्कतों से परेशान है, तो उसमें भी ये एक कारगा उपाय साबित हो सकता है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपकेा नारियल के उन्ही उपायों के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी जीवन के कई दिक्कतों का खत्म कर सकते है. तो आइए जानते है इनके बारें में
करें ये नारियल के उपाय
अगर आपको बिजनेस में किसी भी तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो ऐसे में ये आप एक नारियल को लेकर के एक पीले कपड़े के अंदर उसे अच्दे से बांध लें. जिसमें कि पीले कपड़े के अंदर बांध कर के आप इसके उपर जनेउ रख दें, गुरूवार के दिन ये उपाय करें और इस नारियल को श्री हरि के चरणों में अर्पित कर दें. ऐसा माना जाता है, कि जो भी पूर मन से ये उपाय करता है, उसे बिजनेस में तरक्की जरूर मिलती है.
वहीं अगर आपके घर में कई सारी बीमारियां है, और आपके परिवार के लोग समय समय पर बीमार पड़ जाते है. तो ऐसे में आपको एक नारियल रोगी पर से 21 बार फेर के मंगलवार या शनिवार को कही पर रख देना है. कहा जाता है, कि इससे रोगी के रोग कट जाते है. साथ ही में आपकेा घर में बीमारियों का नास हो जाता है.