Muskan Baby : हरियाणवी डांसर का डांस काफी फेमस होता दिखाई दे रहा है. हरियाणवी डांसर की बात हो रही है, तो सबसे पहले इस लिस्ट में और सबसे ऊपर सपना चौधरी का नाम ही आता है. लेकिन आज की खबर में हम सपना चौधरी की बात नहीं कर रहा है, हम बात कर रहे है हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की.
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की अदाएं देख सभी लोग मदहोश हो जाते हैं. अगर आपने भी उनके डांस वीडियो देखें होंगे, तो आपको भी पता होगा कि वह अपने लटके-झटके और ठुमको से सभी लोगों को क्रेज़ी कर देती हैं.
फिलहाल एक और वायरल वीडियो क्रेजी कर देने वाला सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी का छाया हुआ है. वीडियो में मुस्कान बेबी ने टाइट फिटिंग वाला सूट पहनकर ऐसे बिंदास ठुमके लगाए हैं कि लोग उन्हें देखते ही रह जाए.
आपको बता दें डांसर मुस्कान बेबी छोरी बिंदास गाने पर बिंदास डांस करते हुए दिख रही हैं. पूरे स्टेज पर बेबी ने ऐसे ठुमके लगाकर समा बांध दिया है कि लोग उनकी अदाओं को देखकर फिदा हो रहे हैं. बेबी का यह लटको और झटको वाला फाड़ू बिंदास डांस सभी डांसर को फेल कर रहा है. वीडियो में एकदम फुल एनर्जी भरा डांस बेबी ने किया है.