Muskan Baby Dance video: हरियाणवी डांसर के चर्चे आए दिन वायरल होकर इंटरनेट पर तबाही मचा रहे हैं. इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं से ज्यादा हरियाणवी डांसर के जलवे दिख रहे हैं. इसी बीच सबसे फेमस हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का भी एक जलवे भरा डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बेहतरीन तरीके से नागिन स्टेप कर के व्हाइट सूट में मुस्कान बेबी नाची की दिल लोगों का लूट लिया.
वैसे तो हसीन अदाओं वाला हरियाणवी डांसर का यह कोई पहला वीडियो नहीं जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इससे पहले भी मुस्कान बेबी के कई सारे वीडियो बिजली गिरते हुए भरे पंडाल में वायरल हुए हैं. फिलहाल अबकी बार जो वाइट सूट में इंटरनेट पर मुस्कान बेबी का वीडियो वायरल हुआ है, उसमें मस्त मग्न अदाओं से बेबी भरी महफिल को खुश करते हुए दिख रही है.
जिस किसी ने भी यह वीडियो इंटरनेट पर मुस्कान बेबी की देखी, वह जमकर तारीफ करने लगा. वीडियो में मुस्कान बेबी जाटनी का प्यार हरियाणवी गाने पर डांस कर रही हैं. इस हरियाणवी सॉन्ग पर एक-एक डांस स्टेप उन्होंने बहुत ही हॉट अंदाज में किए हैं. अगर आपने इस वीडियो पर अब तक नजर नहीं डाली तो यूट्यूब पर जाकर आप यह वीडियो देख सकते हैं.