Muskan Baby: हरियाणवी डांसर के कई सारे डांस वीडियो अपने इंटरनेट पर तबाही मचाते हुए देखे होंगे. कभी सुनीता बेबी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, तो कभी कोमल चौधरी और कोमल रंगीली का. इस बार इनमें से किसी का नहीं, बल्कि हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का वीडियो निकलकर सामने आया है.
इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने इतना खुल्लम-खुल्ला बिंदास डांस किया है कि उनके फर्राटेदार ठुमके को देखकर हर कोई जोश में आ गया. पहले आप मुस्कान बेबी का यह दमदार और दीवाना कर देने वाला डांस देखें
मुस्कान बेबी एक-एक स्टेप को इतनी खूबसूरती से पेश कर रही है कि उनकी दिलकश अदाओं को देखकर भीड़ खूब तालियां बजाती हुई दिख रही है, साथ ही इंजॉय भी कर रही है. आप इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट युटुब चैनल जिसका नाम सुनीता बेबी ऑफिशियल है इस पर जाकर देख सकते हैं.
कुछ लोगों का कहना है की मुस्कान बेबी एक ऐसी डांसर है जो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कोमल रंगीली कोमल चौधरी आदि अन्य डांसर को टक्कर देती नजर आती है. अगर आप भी मुस्कान बेबी का एक बार डांस देखेंगे तो उनके जबरदस्त ठुमके के फैन हो जाएंगे. हर एक वीडियो लाखों में चली हुई मुस्कान बेबी की अदाओं के साथ आपको मिल जाएगी.