नई दिल्ली: हॉट और मस्तानी अदाओं वाली किसी डांसर का डांस देखना है तो किसी और का नहीं सिर्फ इंटरनेट पर जाकर नाम सर्च करें हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का.
हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी अपने डांस के जलवों के लिए इस कदर फेमस है कि लोग उनके डांस को देखना बहुत दूर से आते हैं. यहां तक कि जब भी उनका कोई डांस होता है तो भीड़ इस कदर मौजूद हो जाती है कि लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती.
अबकी बार मुस्कान बेबी ने इतना धमाकेदार डांस टाइट फिटिंग वाले सूट में किया है जिसमें वह बहुत ही सेक्सी और सुंदर अदाओं के साथ अपने डांस स्टेप को परफॉर्म कर रही है.
अबकी बार मुस्कान बेबी ने पीले कलर के सूट में इतना धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस किया है कि उनके हरियाणवी डांस स्टेप को देख सब लोग फिदा हो रहे हैं. अगर आपने अभी तक मुस्कान बेबी के इस वाले डांस को नहीं देखा है तो अभी के अभी जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर इसको देख सकते हैं. मुस्कान बेबी के इस डांस को लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं और आसपास मौजूद भीड़ उन पर पैसे भी लुटा रही है.