MSSC
MSSC ( महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट ) योजना यह महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजना है , इसका लाभ महिलाओं और लड़कियों को मिलता है यह भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसका लाभ महिलाओं को दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को बचत करने के लिए और निवेश में बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिसके अंतर्गत महिलाएं सुरक्षित निवेश कर सके।
MSSC में कैसे खुलवाएं खाता
![Untitled design 2024 10 11T174328.763 Untitled design 2024 10 11T174328.763](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-11T174328.763-1024x576.png)
MSSC महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है, इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस या केनरा बैंक या बैंक ऑफ़ इंडिया जैसे बैंकों में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं।
इसके अंतर्गत भारत में रहने वाली किसी भी उम्र की महिला यह खाता खुलवा सकती है यह खाता नाबालिक बच्चों के लिए उनके कानूनी माता पिता के द्वारा भी खुलवाया जा सकता है।
इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड ,केवाईसी डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज का फोटो, बैंक डिटेल ,मोबाइल नंबर होना आवश्यक है .
MSSC योजना में कितना मिलेगा रिटर्न
![Untitled design 2024 10 11T174150.469 Untitled design 2024 10 11T174150.469](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-11T174150.469-1024x576.png)
इस योजना में निवेश करने पर 2 साल की मैच्योरिटी पर आपको 7.5% का सालाना ब्याज मिलेगा, बता दे कि इस योजना के अंतर्गत 2 साल के लिए निवेश किया जाता है वहीं अगर कोई महिला इस योजना में ₹1,00,000 लाख का निवेश करती है तो 7.5% के दर से उसे 1.16 लाख रूपए मिलेंगे ,वहीं अगर किसी महिला के द्वारा इस योजना में 2,00,000 का निवेश किया जाता है तो उसे 2 साल की मैच्योरिटी होने के बाद 2,32,000 रूपए मिलेंगे, यानी की महिला को 2 सालों में 32044 रुपए का ब्याज मिलेगा।
MSSC से कैसे निकाल पाएंगे पैसा
![Untitled design 2024 10 11T173943.918 MSSC](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-11T173943.918-1024x576.png)
इस योजना के अंतर्गत 1 साल पूरे होने के बाद अगर आप पैसा निकालना चाहते हैं तो आप जमा किए गए पैसे का 40 फ़ीसदी पैसा निकाल सकते हैं ,यह सुविधा मैच्योरिटी के पहले सिर्फ एक बार ही मिलती है इसके बाद आप मैच्योरिटी के समय फॉर्म 2 जमा करके बाकी का पैसा निकाल सकते हैं ,वहीं अगर आप अपने मैच्योरिटी से पहले या रकम निकालना चाहते हैं तो आप 6 महीने बाद फिर से इस रकम को निकाल सकते हैं ऐसे में आपको फॉर्म 3 सबमिट करना पड़ेगा इसके बाद आप इसकी 40% राशि को निकाल सकते हैं .
MSSC योजना के लाभ
- MSSC योजना महिलाओं और लड़कियों के लिए चलाई जाने वाली योजना है
- इस योजना के अंतर्गत महिलाएं सुरक्षित निवेश कर सकती हैं
- इस योजना के अंतर्गत महिलाएं न्यूनतम 1000 रुपए निवेश कर सकती हैं
- इस योजना में अधिकतम 2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है
- इस योजना में तिमाही ब्याज दर दी जाती है
- इस योजना में निवेश करने पर महिलाओं को 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है
- इस इस योजना के अंतर्गत टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है
- इस योजना में 2 साल की अवधी के लिए निवेश किया जा सकता है .