MSP Hike For Rabi crops : मोदी सरकार ने रबी की फसलों पर MSP बढ़ाने का लिया फैसला

Untitled design 2024 10 18T140512.891

MSP Hike For Rabi crops

MSP Hike For Rabi crops : मोदी सरकार के द्वारा किसानों के लिए हितों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मोदी सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया कि किसानों की रबी की फसलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2.4- 7% की वृद्धि की जाएगी। बता दे की वर्तमान में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति कुंटल है MSP बढ़ाने के बाद ये अब 2475 प्रति कुंटल हो गया है .

Untitled design 2024 10 18T140547.233

MSP Hike For Rabi crops के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा गेहूं ,सरसों ,चना सहित कई अन्य फसलों की एमएसपी में भी वृद्धि की गई है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा इसकी जानकारी दी गई, इसके अलावा फसलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के बाद गेहूं की फसलों पर 150 रुपए प्रति कुंटल और सरसों की फसलों पर ₹300 प्रति कुंटल की बढ़ोतरी हुई है .

MSP Hike For Rabi crops में शामिल फसले

केंद्र सरकार के द्वारा हुई बैठक में किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए MSP Hike For Rabi crops का फैसला लिया गया है ,बता दे की गेहूं ,सरसों सहित कई अन्य रवि फसलों में एमएसपी को बढ़ाया गया है। अब तक गेहूं 2275 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से था जिसे अब ₹150 बढ़ाकर अब 2425 रुपए कर दिया गया है।

MSP Hike For Rabi crops

सरसों अब तक 5650 रुपए क्विंटल के हिसाब से दिया जाता था वहीं अब ₹300 का एमएसपी बढ़ाने के बाद यह 5950 प्रति कुंटल के हिसाब से दिया जाएगा ,वहीं चना अभी तक 5440 प्रति कुंटल के हिसाब से बेचा जाता था लेकिन अब इस पर ₹210 का एमएसपी बढ़ाया गया है जिसके बाद अब यह 5650 रुपए प्रति कुंटल हो गया है।

इसके अलावा भी कई सारी फसलों पर एमएसपी बढ़ाया गया है जिनमें से जौ इससे पहले 1850 रुपए प्रति कुंटल था लेकिन अब इसमें ₹130 की बढ़ोतरी के साथ ये 1980 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा जाएगा। इसी तरह कई और अन्य फसले भी है जिनका एमएसपी बढ़ा दिया गया है .

केंद्रीय कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोत्तरी

Untitled design 2024 10 18T140942.858

बता दें कि बुधवार को किसानों के हितों में लिए गए फैसले के साथ-साथ मोदी सरकार के द्वारा केंद्र कर्मचारी के लिए डीए में भी इजाफा किया गया है जिसमें अब 3% की बढ़ोतरी की गई है, इसके पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 50% का महंगाई भत्ता मिलता था जो कि अब 53% कर दिया गया है।

केंद्रीय कर्मचारियों को यह लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा ,साल 2024 में केंद्रीय कर्मचारिओ के डीए में, यह दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है, इसके पहले यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2024 को की गई थी जब केंद्रीय कर्मचारियों को 46% का महंगाई भत्ता दिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 50% कर दिया गया है वहीं अब इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों के डीए में 53 फीसदी बढ़ोतरी हुई है जिसका लाभ केंद्रीय कर्मचारिओं को मिलेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top