नई दिल्ली: नए नए फोन के बीच अब सबसे पुरानी फोन कंपनी मोटोरोला ने लॉन्च किया है अपना एक न्यू फोन. जिसका नाम है Motorola Razr 40 Ultra 5G Smartphone इस फोन का कलर एकदम माइंड ब्लोइंग दिया गया है.
वहीं इसी के साथ साथ एक और फोन लॉन्च हुआ है जिसका नाम है Motorola Edge 40 Neo 5G Smartphone, दोनों स्मार्ट फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक दिए गए है. वहीं कैमरा इसका एकदम बिंदास और फुल एचडी वाले फोटो और वीडियो लेने के लिए दिया गया है. आइए जानें पूरे विस्तार से पूरी जानकारी इस मोटरोला के हैंडसेट की.
दोनों वेरिएंट की पूरी जानकारी
मोटरोला द्वारा लॉन्च किए गए दोनों फोन एकदम लेटेस्ट वर्जन पर आधारित है. बता दें दोनों वेरिएंट में एकदम न्यू कलर आपको अवेलेबल मिलेंगे. कीमत की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के 256GB वैरिएंट की कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 79,999 रुपये तक. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट यानि मोटोरोला एज 40 नियो के 128GB वैरिएंट की कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 22,999 रुपये तक, इसके 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए में अपको पढ़ने वाली है.
Motorola 40 ultra के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसके अंदर आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन न्यू और बिंदास मिलने वाले है. फुल एचडी के साथ इसकी डिस्प्ले आपको 6.9-इंच का FHD+ का pOLED डिस्प्ले में मिलेगी.
कैमरा क्वालिटी
कैमरा इसका आपको एकदम शानदार और बेहतरीन दिया गया है.पहला कैमरा इसका 12MP का प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया है. दूसरा कैमरा इसका 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ है. वहीं फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है सेल्फी के लिए. वहीं फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के आधार पर काम करेगा. इंटरनल स्टोरेज के मामले में 8GB का LPDDR5 रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है.
बैटरी
बैटरी इसकी आपको दमदार और तगड़ी दी जा रही है. जो की 3800mAh की दी है,जो की 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में दी जा रही है.