Motorola Edge 50 Neo
Motorola के न्यू न्यू फोन आजकल ओप्पो वीवो जैसे मॉडल्स तक को टक्कर दे रहे है सेल्स के मामले में. अगर आप मोटोरोला का न्यू फोन लेना चाहते है तो Motorola Edge 50 Neo 5G Smartphone खरीदें. यह फोन खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ अवेलेबल मिलेगा. इसका प्रोसेसर भी एकदम तगड़ा मिलेगा जो हैवी से हैवी गेम आपको आसानी से खेलने में सक्षम मिलेगा.
अगर आपको शौक है वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का तो इस हिसाब के लिए यह फोन रहेगा एकदम बेस्ट. बता दें Motorola Edge 50 Neo 5G Smartphone का बॉडी डिजाइन एकदम बिंदास और सुंदर है. इसके अलावा इसकी बैटरी एकदम तगड़ी और धांसू है जो ज्यादा अच्छा और लंबा बैकअप देगी. आइए जानते है इस Motorola Edge 50 Neo की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
डिस्प्ले की जानकारी
डिस्प्ले की अगर जानकारी दें तो बता दें, इस मोटरोला के एज 50 नियो में अपको साइज मिलेगा 6.4 इंच का फ्लैट pOLED 120Hz LTPO डिस्प्ले तक है. जिसका रेजॉल्यूशन 1.5K और ब्राइटनेस 3000 निट्स तक के साथ आपको मिलेगा. यह डिस्प्ले आपको MIL-STD 810H और IP68 रेटिंग के साथ आराम से मिलेगा.
प्रोसेसर की डिटेल्स
प्रोसेसर की अगर जानकारी दें तो इसका प्रोसेसर आपको Edge 50 Neo में मिलने वाला है तगड़ा. वहीं स्पेस इसका 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर में ही मिलेगा जो काफी तगड़ा है. Andorid की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा.
कैमरा की जानकारी
Edge 50 Neo में शानदार कैमरा आपको दिया जाता है जो Sony LYT-700C सेंसर के साथ आपको पहला मैन कैमरा दिया जाता है. इसका बैक कैमरा आपको 50MP का मेन कैमरा के साथ दिया जाता है. दूसरा कैमरा इसका आपको 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ मौजूद मिलेगा. इसके अलावा तीसरा कैमरा आपको 30x हाइब्रिड जूम के साथ मिलेगा 10MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ और इसका सेल्फी कैमरा आपको फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा के तौर पर दिया जा रहा है.
बैटरी की लाइफ
इस स्मार्टफोन की बैटरी की अगर जानकारी दें तो बता दें इसकी बैटरी आपको 4310 mAh की बैटरी के तौर पर मिलेगी, जो 68W टर्बो चार्जिंग के साथ आपको मिलेगी और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ अपको मिलेगा.
प्राइस की जानकारी
प्राइस की अगर बात करें तो इसका प्राइस आपको 23,999 रुपये पड़ेगी जो कि 8GB+256GB के लिए है.