Moto G Power 5G हुआ लॉन्च। जानें कीमत और फीचर्स।

Moto G Power 5G

मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G Power 5G को गुरुवार यानी 7 अप्रैल को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। नया फोन Moto G Power (2022) का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। Moto G Power 5G (2023) में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।

Moto G Power 5G की कीमत।

Moto G Power 5G के 6/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $300 (लगभग 24,552 रुपये) होगी। वहीं इस स्मार्टफोन की सेल यूएस में 13 अप्रैल से Motorola.com, Amazon और BestBuy पर शुरू होगी। Moto G Power 5G कलर ऑप्शन के तहत ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा।

Moto G Power 5G के स्पेसिफिकेशंस

Moto G Power 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 405ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+एलसीडी डिस्प्ले है। मोटोरोला फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 930 5G पर काम करता है। Motorola के इस फोन में 15W चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 38 घंटे तक चल सकती है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक दिया गया है।

कैमरा

Moto G Power 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राथमिक सेंसर और फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) है। इस कैमरा सेटअप में 2MP का डेप्थ सेंसर और 12MP का मैक्रो शूटर भी शामिल है।

फोन का रियर कैमरा सेटअप डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स फोटोग्राफ और स्लो मोशन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। Moto G Power 5G में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 38 घंटे तक उपयोग करने का दावा किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top