BoB Recruitment 2024: Bank of Baroda 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती
अगर आप Bnaking Jobs बैंक में सरकारी नौकरी करने का ख्वाब देखते है, तो ये खबर आपके लिए है. आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर Bank of Baroda से भर्ती की नोटिफिकेशन सामने आई है. जिसमें कि इस बार 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है. इस बंपर भर्ती के पदों पर आप भी अपना आवेदन दे सकते है. बीसीएमएस और डब्ल्यूएमएस में मैनेजर में भर्ती और इसके अलावर 459 पदों पर भर्ती की जा रही है. आपको बतादें, कि इन पदों पर सबसे ज्यादा भर्ती इस बार 234 रिक्तियां डब्ल्यूएमएस विभाग में की जा रही है. ऐसे में अगर आप भी अपना आवेदन यहां पर देते है, तो आप एक काफी अच्छी नौकरी के हकदार बन सकते है. आइए जानते है बाकी की डीटेल्स
कैसे कर सकते है अप्लाई?
सबसे पहले आपकेा बतादें, कि बैंक में विभिन्न पदों पर ये भर्ती की जा रही है. जिसमें कि डिजिटल, बीसीएमएस, डिफेंस बैंकिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आप अपना आवेदन दे सकते है. आपकेा बतादें, कि अगर आप भी अपना आवेदन देना चाहते है तो बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना आवेदन दे सकते है. आपको बतादें, कि बैंक आॅफ बड़ौदा की तरफ से विज्ञापनों के बाद से ही यहां पर भर्ती की जारही है.
जिसमें कि आप Online माध्यम से ही यहां पर अपना आवेदन अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा अगर आप अपना आवेदन देना चाहते है, तो आपके पास उपयुक्त योग्यता भी होनी जरूरी है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आप ये आवेदन केपल 2 जूलाई तक ही कर सकते है. इसके बाद से वेबसाइट bankofbaroda.in पर आप अपना आवेदन नही दे सकता है. इसके अलावा आप वेबसाइट पर जाकर के योग्यता के बारें में जान सकते है. साथ ही में बात करें उम्र के बारें में तो आपको बतादें, कि 22 वर्ष से लेकर के आप 62 वर्ष तक के उम्मीदवार यहां पर आप अप्लाई कर सकते है.