जम्मू कश्मीर में बढ़ रहे आतंकी हमले, सरकार का बयान आया सामने
आपकेा बतादें, कि हाल ही में कुछ दिनों पहले ही Jammu के रियासी इलाके में एक बड़े आतंकी हमले को अंताम दिया गया था. जिसमें कि तकरीबन 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आपकेा बतादें, कि ये हमला शिवखोड़ी से आ रही एक बस पर हुआ था, जिसमें कि श्रद्धालू स्वार थे. इसके अलावा आपको बतादें, कि जैसे ही बस रियासी पहुंची कुछ आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद से बस ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी. हमले के दौरान 33 लोग खाई में गिरने के कारण से बुरी तरह घायल हो गए साथ ही 10 लोग अपनी जान गवा बैठे. बतादें, कि इन 10 लोगों में 1 बच्चा भी शामिल था. ऐसे में पीएम मोदी ने इस हमले को लेकर के अब एक बड़ा एक्शन ले लिया है. आइए जानते है
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एनएसए अजित डोभाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ में मिलकर के जम्मू कश्मीर के हालातों को लेकर के बैठक की है. जिसमें कि उन्होेनें इस बारें में सेना को पूरी खुली छूट दी है. कि वे आतंकवादियों को ढूंढे और उन्हें मार गिराए.
गृह मंत्री अमित शाह का भी बयान आया सामने
आपकेा बतादें, कि आतंकी गतिविधियों को लेकर के गृह मंत्री अमित शाह का भी बयान सामने आया है. जिसमें कि उन्होनें आतंकवाद विरोध अभियानों से भी चर्चा की है. इसके अलावा आपको बतादें कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर की स्थिति का भी जायजा लिया है.
बतादें, कि 9 जून से अभी तक तीन बार जम्मू कश्मीर में हमला हो चुका है. वहीं पहला हमला 9 जून को जम्मू के रियासी इलाके में हुआ था, दूसरा हमला दहशतगर्दाें ने कठूआ में किया था. ऐसे में इन हमलों को रोकने के लिए और लोगों की सुरक्षा के लिए अब सरकार कड़े कदम उठा रही है.