Moonland Of Ladakh: बहुत से लोगों को जगहें एक्सप्लोर करने का शौक होता है. जिसमें कि वे कही ना कही तो घूमते ही रहते है. ऐसे में लोग अक्सर कुछ ऐसी ही जगहों पर तलाश करते है, जिनके बारें में ज्यादा लोगों को पता नही होता है. अगर आप भी हाल ही में ऐसी ही किसी जगह की तलाश कर रहे है, जिसके बारें में अभी तक ज्यादा लोगों को मालूम नही है, तो ये ब्लाॅेग आपके लिए है. दरअसल, आज हम आपको मूनलैंड के बारें में बताने के लिए जा रहे है. आपकेा बतादें, कि मूनलैंड एक ऐसी जगह है, जिसके बारें में बहुत सी बातें आपको चैका के रख देंगी. वहीं रहस्यमयी होने के साथ साथ ये जगह अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है. तो आइए जानते है
जिन भी लोगों को जगहें एक्सप्लोर करने का शौक है, उन्होनें पक्का एक ना एक बार तो Leh-Ladakh लेह-लद्दाख जरूर देखा होगा. आपको बतादे, कि लेह-लद्दाख एक बेहद खूबसूरत जगह है. जहां पर देखनें के लिए बहुत से सुंदर स्थल मौजुद है. खासतौर पर यहां पर चादर ट्रैक, पैगोंग लेक, मैग्नेटिक हिल और लेह पैलेस जैसी जगहें यहां पर बहुत ज्यादा पसंद की जाती है. ऐसे में आपको बतादें, कि Moonland मूनलैंड भी लेह.लद्दाख के अंदर मौजुद है. अब आपको बतादें, कि लद्दाख की राजधानी लेह से तकरीबन 120 किमी की दूरी पर एक गांव स्थित है. जिसे Lamayuru लामायरू के नाम से भी जाना जाता है. आपको बतादें, कि ये जगह बेहद खूबसूरत है, वहीं ये गांव जिन पत्थरों से बना है, कहा जाता है कि वह चांद का पत्थर है. जिस कारण से इस जगह को मूनलैंड के नाम से जाना जाता है.
मूनलैंड Moonland के बारें में कुछ किस्से
आपको बतादें, कि एक वैज्ञानिक रिपोर्ट से ये पता चला है, कि इस जगह पर ना तो केाई पेड़ पौधे मौजुद है और ना ही यहां पर हवा का ज्यादा दबाव है. आपको बतादें, कि ये जगह हमेशा से ऐसी नही थी. इसके साथ ही में बताया जाता है, कि 40 साल पहले यहां पर भी झीले और पानी मौजुद था. जिसके सुख जाने के बाद से यहां पर दरारे आनी शुरू हो गई. आपको बतादें, कि ये जगह अगर आप पहली बार देखेंगे तो आपको लगेगा जैसे आप चांद या मंगल ग्रह पर आ गए है. आपकेा बतादें, कि ये जगह जियोलॉजिकल सिग्निफिकेंस है. वहीं लेह लद्दाख के अंदर मौजुद विभिन्न मोनेस्ट्री के बीच यहां की लामायरू मोनेस्ट्री है. जो कि बेहद खूबसूरत और दिलचस्प है.