नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सहित अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश लगातार पड़ रही है. कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिए गए हैं. यहां तक कि कई ऐसे इलाके हैं जहां पर बाढ़ की स्थिति बन चुकी है. वहीं बात अगर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की कि जाए तो उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक मौसम विभाग द्वारा बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक तेज मूसलधार बारिश होने की संभावना है.
अगले 3 घंटों के लिए काफी बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि झमाझम बारिश लगातार यूपी के कुछ इलाकों में होने वाली है. आईए जानते है आज की इस खबर में कि ऐसे कौनसे इलाके हैं जहां पर तेज मूसलधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
कहां-कहां मूसलधार बारिश होने से पहले की जानकारी देने से पहले आपको बता दें उत्तर प्रदेश के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर पूरी तरह से स्थिति बाढ़ की बन चुकी है. उत्तर प्रदेश का सहारनपुर पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है. यहां तक कि सहारनपुर में दो हजार से ज्यादा लोग बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे हैं.
मूसलधार बारिश होने के कारण बड़ा अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा जानकारी मिली है कि अगले 6 से 7 दिन लगातार मूसलधार बारिश होने वाली है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक बढ़ा अलर्ट जारी किया गया है. यहां तक कि यह तक कह दिया गया है कि कई जगहों पर बाढ़ आने की स्थिति पूरी तरीके से बन चुकी है. मौसम विभाग द्वारा वैज्ञानिक का कहना है कि यूपी के 16 जिलों में अगले 3 घंटों में लगातार मूसलाधार बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चलेंगी. वरिष्ठ मौसम विभाग वैज्ञानिक का कहना है कि लोगों से अपील की जा रही है कि लोग घर से बाहर ना निकले और घर पर ही सुरक्षित रहें.