Mig 29 crash: बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-29 हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

Untitled design 2024 09 03T094945.505

Mig 29 crash

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार रात भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान Mig 29 crash हो गया. हालांकि, पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दे कि बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास में यह फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है.

Mig 29 crash की जानकारी मिलने के बाद तुरंत बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है।ग्रामीणों ने बताया एक पायलट क्रैश वाली जगह से 1 किलोमीटर पहले ही फाइटर प्लेन से सुरक्षित निकल गया था।

Untitled design 2024 09 03T094543.952

वायुसेना ने पोस्ट में कहा कि बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा. पायलट सुरक्षित है इस दुर्घटना में किसी भी तरह के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं वही 400 मीटर एरिया को एयरफोर्स ने सीज कर दिया है।

राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में फाइटर प्लेन क्रैश होने का ये पहला मामला नहीं है. यहां भारत और पाकिस्तान की सीमा है। पिछले 11 सालों में यह 9 वा हादसा है बाड़मेर में इससे पहले भारतीय सेना का एक विमान मिग-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में जा गिरा था, जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई थी.

पिछले 2 साल में वायु सेना के हादसे

Untitled design 2024 09 03T095223.811

इस प्लेन हादसे से पहले भी वायुसेना के कई फाइटर प्लेन क्रैश हो चुके हैं

-12 मार्च 2024 को जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया था इसमें कोई जान हानि हुई थी बता दे की उस दौरान पोखरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह हादसा जैसलमेर में हुआ था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के बड़े अधिकारी मौजूद थे।

-25 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 10 बजे टोही विमान पिथला-जाजिया गांव के पास गिरा था हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ था। यह यूएवी एयरक्राफ्ट मानव रहित था

-8 मई 2023 हनुमानगढ़ में सुबह करीब पौने दस बजे मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। यह हादसा बेहद भीषण था फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा था। इस घर में रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि पायलट सूरतगढ़ एयरबेस से करीब 25 किलोमीटर दूर सुरक्षित मिला था।

-27 जनवरी 2023 को एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 ग्वालियर के पास आपस में टकरा गए थे हादसे में सुखोई के दोनों पायलट सुरक्षित रहे लेकिन मिराज के पायलट की मौत हो गई थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top