Microsoft बिंग चैटबॉट में बग ढूंढने के लिए देगी लाखों रुपये, जानिए कैसे

download 27

Microsoft Organise Bug Hunt:यूनाइटेड स्टैस अमेरिका कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने एआई यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ऑपरेटेड सर्विसेस सहित अन्य ऐप्स में गलती ढूंढने के लिए एक AI बग बाउंटी प्रोग्राम आयोजित करने जा रही है। इस प्रोग्राम में अगर कोई भी यूजर कंपनी बिंग चैटबॉट और संबंधित ऐप्स में अगर बग ढूंढ कर देता है। तो उस व्यक्ति को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से 1500 डॉलर यानि 12 लाख 51 हज़ार रूपए पुरूस्कार में दिए जाएंगे। इस प्रोग्राम के जरिये कंपनी रिसर्चर्स को बिंग चैटबॉट में में सुधार करने में मदद मिलेगी।

इन सेवाओं में आपको बग्स ढूँढना होगा बग

  • Al-powered Bing experiences on bing.com in Browser (All major vendors are supported, including Bing Chat, Bing Chat for Enterprise, and Bing Image Creator)
  • Al-powered Bing integration in Microsoft Edge (Windows), including Bing Chat for Enterprise
  • Al-powered Bing integration in the Microsoft Start Application (iOS and Android)
  • Al-powered Bing integration in the Skype Mobile Application (IOS and Android)
images 18

Microsoft ने सिक्योरिटी रिसर्च के लिए यह कार्यक्रम करने जा रही है। इस प्रोग्राम में कोई भी अपने अनुभव या स्थान की परवाह किए बिना भाग ले सकता है। यदि रिसर्चर्स को किसी भी प्रकार का बग मिलता है, तो आप इसे Microsoft सुरक्षा अनुसंधान केंद्र (MSRC) पोर्टल पर डाल सकते हैं। कंपनी एआई-संचालित बिंग में वे जरुरी कमजोरियां ढूंढना चाहती है जो सीधे कंपनी के ग्राहकों की सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपनी ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी कि ” माइक्रोसॉफ्ट AI बाउंटी प्रोग्राम दुनियाभर के सिक्योरिटी रिसर्चर्स को AI संचालित बिंग अनुभव में कमजोरियों की खोज करने के लिए आमंत्रित कर रहा है। यूजर्स द्वारा कंपनी बिंग चैटबॉट में बग ढूंढने वाला योग्य सबमिशन को भी कंपनी 2,000 डॉलर (लगभग 1.66 लाख रुपये) से 15,000 डॉलर (लगभग 12.51 लाख रुपये) तक कि राशि से पुरुस्कृत करेगी। प्रोग्ग्रम में रिसर्चर्स को स्काइप मोबाइल एप्लिकेशन, माइक्रोसॉफ्ट एज और माइक्रोसॉफ्ट स्टार्ट एप्लिकेशन में बग ढूँढना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top