MG Gloster
आज के मौजूदा समय में इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर क्षेत्र में आपको ऐसी कई गाड़ियां दिख जाएंगी, जो सबके दिलों में कमाल करती हुई नजर आ रही हैं. हर एक कार निर्माता कंपनी अपनी गुड लुकिंग वाली कारों को पेश कर सबसे आगे बढ़ाने की होड में है. तो अगर आप भी लगभग ₹6 लख रुपए तक की भारी छूट चाहते है तो अब आ गई है एक्स्ट्रा एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ एक नई गाड़ी. यह गाड़ी आपको है 6 लाख तक की छूट के साथ में 6 एयरबैग्स के साथ मिलेगी. जिसका नाम है MG Gloster SUV
MG मोटर्स द्वारा इस MG Gloster SUV को बहुत ही ज्यादा मस्त और जबरदस्त लुक के साथ उतारा गया है.अगर आप इसको अगस्त के महीने में लेते हैं तो कंपनी द्वारा अगस्त के महीने में इसकी खरीदारी पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसको अपनाकर आप काफी पैसे बचा सकते हैं. तो अगर आप MG Gloster SUV लेते है तो जानिए ये सभी खास सुविधाएं आपको मिलने वाली है.
MG Gloster Engine
MG Gloster एसयूवी के इंजन की जानकारी पूरे विस्तार से आपको बता देते है. इसमें आपको एक नहीं बल्कि 2 इंजन का ऑप्शन आराम से मिल रहा है. इसका पहला इंजन 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो 161bhp की अधिकतम पावर के साथ साथ 373Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता पैदा करता है. वहीं अगर दूसरा Engine जानें तो बता दें इसमें आपको 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 215bhp की अधिकतम पावर और 478Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता आराम से रखता है. दोनों इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आराम से जोड़ दिया गया है.
MG Gloster SUV Price
MG Gloster एसयूवी की कीमत भी आपको बता देते है. इसकी कीमत आपको शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पड़ेगा 38.80 लाख रुपए से लेकर 43.87 लाख रुपए तक जो कि इसका टॉप मॉडल है.
MG Gloster SUV All Advance Feature
सभी फीचर्स के बारे में बात करें तो एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स इसमें मौजूद है. इसमें आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी जो 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर दी जाएगी. ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, डिजिटल स्पीड मीटर, 19-इंच का अलॉय-व्हील, रेन सेंसिंग वाईपर, फॉग लाइट आदि जैसे सभी फीचर दिया गया हैं. जबकि इसके सेफ्टी आपको मिलेंगे कैमरा व्यू , 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स कई जाएंगे.