MG Cars Soon Be Launched in the Market
आपको बतादें, कि आने वाले वक्त में जल्द ही अब MG Comet अपनी तीन गाड़ियों को मार्केट में लाॅन्च करने के लिए जा सकती है. जिसमें कि कंपनी अपने पोर्टफोलियों को इस दौरान बढ़ाने के लिए जा रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि इसके साथ ही में आपको बतादें, कि कपंनी ने अपनी पार्टनरशिप की भी घोषण कर दी है. जिसमें कि कंपनी जेएसडब्ल्यू मोटर्स के साथ में अपना पोर्टफोलियो ब़ढ़ाने के लिए जा रही है. कार निर्माता कपंनी अब जल्द ही अपनी इन गाड़ियों की पेश कश मार्केट में कर सकती है. जिसमें कि खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इन गाड़ियों में से ईवी कार को भी शामिल किया गया है. आइए जानते है

MG Astor Facelift
बताया जा रहा है, कि इन कार के डिजाइन में काफी बदलाव आने की पूरी संभावना है. जिसमें कि कार की कुछ पेटेंट इमेज हाल ही तौर पर तेजी से वायरल होती भी देखी जा रही है. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि इस न्यू MG Astor Facelift के अंदर इस बार एडवांस फीचर्स दिए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है. वहीं इस न्यू एसयूवी का प्रोफइल भी कुछ हद तक अलग हो सकता है.

MG Gloster Facelift
खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इस कार के फ्रंट डिजाइन में इस बार बेहतरीन बदलाव किए जा सकते है. वहीं पर आने वाले कुछ महीनों के दौरान ही इस कार को लाॅन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही में अपडेट के तौर पर इस कार के अंदर अपडेटेड हेडलैम्प और टेल लैम्प मिलने की भी संभावना है. इंटीरियर समेत फीचर्स में भी इस बार कुछ हद तक बदलाव किए जा सकते है. जिसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि कार को एडवांस फीचर्स के साथ में पेश किया जाएगा.

MG Cloud EV
बतादें, कि एमजी क्लाउड ईवी को हाल ही तौर पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. जहां पर ये एक ईवी कार होने वाली है. जिसको आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही पेश किया जा सकता है. बतादें, कि इंडियन मार्केट में आने वाली ये तीसरी ब्रांडेड ईवी कार हो सकती है.