Men Skin Care: बतादें, कि बहुत से पुरूष अपने चेहरों को बियर्ड से ज्यादा साफ रखना पसंद करते है. जिसके चलते वे ही तीसरे दिन अपना दाढ़ी केा शेव करते है. वहीं इस बार बार की शेविंग से कई बार उनक चेहरा ड्राय हो जाता है. ऐसे में ड्राय स्किन काफी जलन और खुजला का एहसास भी होता है. जिसको Treat किया जाना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए से आप अपनी स्किन को ड्राय होने से बचा सकते है. तो अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है, जिनकी स्किन काफी हद तक ड्राय हो चुकी है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स के बारें में बताने जा रहे है. तो आइए जानते है.
इन टिप्स को करें फाॅलो
आपको बतादें, कि अगर आप अपनी स्किन को रोजाना शेव करते है, तो इससे आपकी स्किन ड्राय हो सकती है. जिससे ठीक करने के लिए आपको अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको बतादें, कि एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से आप तुरंत ही अपनी स्किन को हाइड्रेट रख सकते है.
अगर आपको शेव के बाद चेहरे पर जलन या फिर खुजली महसूस होती है, तो ऐसे में आपको अपने चेहरे पर टी बैग्स को ठंडे पानी में भिगोकर के लगाना चाहिए. इससे आपके चेहरे पर महसूस हो रही जलन और खुजली से आपको राहत मिल जाएगी.
अगर शेव करने के दौरान आपकी स्किन पर गलती से कोई कट लग जाता है या फिर आपकी स्किन कही से छिल जाती है. तो ऐसे में आप पानी के अंदर हल्दी केा मिक्स कर के अप्लाई कर सकते है.
केले की मदद से भी आप अपनी ड्राय स्किन को ट्रिट कर सकते है. आपको बतादें, कि एक केले को अच्छे से मैश कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर के इससे मसाज करें. जिससे कि आपके चेहरे पर एक बेहतरीन ग्लो आपको देखनें को मिलता है.
गलुाब जल और शहद को एक साथ मिक्स कर के आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते है, जिससे कि आपका ड्राय चेहरा ठीक हो सकता है.
वहीं शेव करने के बाद से आप नारियल तेल की कुछ बूंदों को अपने हाथ पर लेकर के अच्छे से अपने चेहरे पर अप्लाई कर मसाज कर सकते है. इससे आपके चेहरे पर आपको ग्लो देखने को मिलेगा इसके साथ ही में ये आपकी स्किन को भी मॉश्चराइज्ड रखेगा.