Maruti WagonR अब धाकड़ लुक और लग्जरी इंटीरियर में पेश, जानें कीमत

Picsart 23 11 17 13 05 45 622

Maruti WagonR

अगर आप मारुति की गाड़ियां लेने के शौकीन है तो अब मारुति की सबसे पॉपुलर गाड़ी यानी Maruti WagonR अब न्यू लुक और न्यू बॉडी डिजाइन के साथ ऑटो बाजार के अंदर पेश हो गई है. अब मारुति की Maruti WagonR आपको मौजूद wagnor के मुकाबले बहुत ही हटके और बेहतरीन मिलने वाली है.

इस Maruti WagonR 2024 में अपको खास डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल फीचर पर सारे के सारे मॉडल मिल जायेंगे. इसमें आपको इंजन भी सॉलिड और तगड़ा दिया गया है जो ज्यादा से ज्यादा पावर जेनरेट करेगा. साथ ही इसमें आपको मायलेज भी एकदम धांसू मिलेगा. आइए जानें इस Maruti WagonR 2024 कार की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

New Maruti WagonR

Maruti WagonR इंजन का बेस्ट परफॉर्मेंस जानें

मारुती वैगन के अंदर आपको क्या कुछ इंजन मिलेगा इसकी जानकारी भी जान लें. इसके अंदर अपको धाकड़ इंजन दिया जाने वाला है. जो की 1.0-लीटर और 1.2-लीटर K10 series petrol engine 1.0-liter engine होगा. यह इंजन आपको 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करेगा, जबकि वहीं इसके साथ ही आपको बता दें इसमें आपको एक 1.2-लीटर इंजन 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट आराम से होगा.

Maruti WagonR के फीचर्स जानें

मारुती वैगन की अब न्यू धाकड़ कार में मिलने वाले सभी फीचर्स आपको एक से अधिक एक शानदार मिलेंगे. इसमें आपको सभी स्टैंडर्ड फीचर्स मौजूद मिलेंगे. इसके आपको मैनुअल एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, Power steering, Low Fuel Indication, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, Electronically Adjusted होने वाले ओआरवीएम, सेंट्रल लॉकिंग, Touchscreen infotainment system, camera VIEW, सीट बेल्ट अलर्ट आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर अपको मिलेंगे.

Maruti Wagonr Price

कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इस मारुति की Maruti Wagonr की कीमत आपको 5 लाख से 8 लाख तक पढ़ने वाली है. यह कीमत आपको एक्स शोरूम कीमत पढ़ने वाली है. वहीं अगर आप इस मारुति की Maruti Wagonr को फाइनेंस पर लेते है तो फाइनेंस की सुविधा भी आपको इस पर दी जा रही है.

फाइनेंस पर लेने के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा जैसे ही बैंक आपके लोन को ओके कर देगा तो आपको कंपनी को डाउन पेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको ईएमआई देनी होगी हर महीने की. लिए गए लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा. तो आप डिसाइड कर चुके है इसको लेने की तो आप सारी जानकारी इसकी मारुति के शो रूम पर जाकर आराम से ले सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top