Maruti WagonR
अगर आप ऐसी गाड़ी लेने की सोच रहे है जो बेस्ट मायलेज के साथ बेस्ट लुक और ज्यादा स्पेस दें. तो अब मारुति की Maruti WagonR इस मामले में रहती है सबसे आगे. मारुति की Maruti WagonR अब न्यू मॉडल और न्यू अवतार में पेश की गई है मारुति कार निर्माता कंपनी द्वारा. यह एक ऐसी गाड़ी है जो हर किस को आसानी से पसंद आ जाती है. इसमें मौजूद सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो एक से बढ़िया एक खास स्मार्ट फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेगा.
साथ ही अगर इस Maruti WagonR में मौजूद इंजन की करें तो इंजन के मामले में यह गाड़ी एकदम खास और तगड़ी है जिस से अच्छी पावर जेनरेट होती है. साथ ही अच्छी और ज्यादा पावर जेनरेट होकर इसमें मिलता है आपको अच्छा और बेहतरीन मायलेज. अगर आप इसकी खरीदारी करना चाहते है तो खास खूबियां और इसके दाम की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जानिए नीचे इस आर्टिकल में.
सभी धाकड़ खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी धाकड़ और खास फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे. इस Maruti WagonR में आपको डिजिटल फीचर के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,डिजिटल क्लस्टर, चाइल्ड लॉक, फोकस लैंप, फोकस लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ऑटोक्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, सेंट्रल लॉक,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल,पावर विंडो, पावर मिरर एडस्टेबल, रियर मिरर डिफॉगर, 8 इंच टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए दो एयर बैग्स, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट,कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, अलार्म, सीट बेल्ट रिमाइंडर,टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ओवर स्पीड सेंसर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा view, आदि जैसे सभी खास फीचर्स और फंक्शन दिए है.
धाकड़ इंजन की जानकारी
मारूति कंपनी द्वारा पेश की गई न्यू 2024 Maruti WagonR में दो प्रकार के धाकड़ इंजन दिए जाने वाले हैं, दोनों की पावर एकदम सॉलिड है. बता दें इस गाड़ी में आपको पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट इंजन के ऑप्शन मिलने वाले है. पहले इंजन की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको पहला इंजन 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मौजूद मिलेगा. जो आपको 68bhp की पावर के साथ 92nm का टॉर्क जनरेट करने देगा.
जबकि इसके दूसरे इंजन की जानकारी दें, तो दूसरे इंजन में आपको सीएनजी मिलेगी. जो कि इंजन के मामले में 1.2 लीटर का इंजन होगा,जो आपको 80bhp की पावर के साथ 115nm का टॉर्क जनरेट करने देगा. इसके अलावा मायलेज की जानकारी दें तक इसके पेट्रोल वाले इंजन में आपको करीब 24 Kmpl की माइलेज मिल रही है और इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 36 km/kg तक की माइलेज आराम से मिलेगी.
कीमत की जानकारी
कीमत भी आपको बता देते है. अगर आप इसको मारुति के शो रूम से लेंगे तो आपको इसकी कीमत 5.95 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. वहीं आप इसको फाइनेंस की सुविधा पर इस गाड़ी को 48,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर भी अपना बना सकते है.