धमाल करने लॉन्च हुई Maruti Wagon R Flex Fuel कार, सुंदर लुक के साथ बेस्ट मायलेज

Maruti Wagon R Flex Fuel

Maruti Wagon R Flex Fuel

भारतीय ऑटो बाजार के अंदर मारुति की गाड़ियों ने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है. इस कदर मारुति की गाड़ियों ने लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी है कि अगर मारुति कोई भी अपना न्यू मॉडल लॉन्च करता है तो सबकी निगाहें उसी पर टिक जाती है.

फिलहाल अब मारुति ने अन्य कार निर्माता कंपनियों को हैरान करते हुए और ग्राहकों दिलों पर राज करने के लिए लॉन्च कर डाली है अपनी एक न्यू गाड़ी जिसका नाम है Maruti Wagon R Flex Fuel कार. इस कार को इतने सुंदर लुक और डिजाइन के साथ उतारा गया है कि लोग इसकी सुंदरता को देख इसको लेने का मन बना रहे है. वहीं इसके इंटीरियर में मौजूद सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसको और लक्जरी बनाने का काम करते है.

बता दें, मारुति का Maruti Wagon R काफी बिकने वाली गाड़ियों में शुमार है. इसी मॉडल को अपडेट करते हुए मारुति ने इसमें अपना Flex Fuel Model उतारा है. इस गाड़ी का इंजन आपको इतना जबरदस्त मिल रहा है जिसको आप पेट्रोल और इथेनॉल दोनों से आराम से चल सकता है. वहीं मायलेज भी इसका एकदम झक्कास रहने वाला है. चलिए जानते है इस गाड़ी की पूरी जानकारी.

Maruti Wagon R Flex Fuel Car

जानें Maruti Wagon R Flex Fuel के सभी फीचर

सभी फीचर Maruti Wagon R Flex Fuel कार के आपको पूरे विस्तार से बता देते है. इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर,एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, डुअल एयरबैग्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फीचर दिए है.

Maruti Wagon R Flex Fuel का पॉवरफुल इंजन

Engine की जानकारी भी जान लें. इसमें आपको कंपनी ने 1.2 लीटर का K सीरीज डुएल जेट इंजन दिया गया है. यह इंजन फ्लेक्स फ्यूल तकनीक पर आधारित है. यह इंजन आपको 83 bhp की पावर और 113 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है. बता दें यह इंजन आपको 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ अवेलेबल मिलेगा.

Maruti Wagon R Flex Fuel की कीमत

कीमत भी Maruti Wagon R Flex Fuel कार की जान लीजिए. इसकी कीमत आपको मारुति के शो रूम पर आपको 8.50 लाख से शुरू मिलने वाली है. ऑन रोड कीमत इसकी और अधिक हो जाती है. अगर आप इस गाड़ी को क़िस्तों पर लेना चाहते है तो वाली सुविधा भी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को दे रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top