Yamaha
युवाओं का क्रेज लगातार बाइक्स को लेकर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. अगर युवाओं की डिमांड की बात करें तो युवा हमेशा ऐसी बाइक ही लेना पसंद करते है जो दिखने में एकदम गुड लुकिंग हो और Engine में एकदम धाकड़ हो. अगर युवाओं की पसंद की बात हो रही है और यामाहा बाइक का जिक्र न आएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता. बता दें युवाओं को यामाहा के ऑलमोस्ट सभी मॉडल जमकर पसंद आते है. यही वजह भी है यामाहा का हर एक मॉडल जमकर बिक्री करता हुआ आपको इंडियन ऑटो बाजार के अंदर दिख जाएगा.
अगर आप भी शौकीन है एडवेंचर करने के और स्पोर्ट्स बाइक चलाने के तो आप आए है एकदम सटीक खबर पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है यामाहा की ऐसी बाइक जिसको देख ही युवा इसको लेने को दौड़ते है. ये यामाहा की बाइक इंजन परफॉर्मेंस में एकदम कड़क और लुक फीचर में एकदम जबरदस्त है. तो आइए जानते है इस यामाहा की बाइक की पूरी जानकारी.
Yamaha MT 03 Bike
Yamaha की Yamaha MT 03 Bike अपने अद्भुत सुंदर लुक और डिजाइन के लिए चर्चा में है. इसकी जमकर बिक्री होती हुई नजर आ रही है. बता दें अगर इसके इंजन की जानकारी दें तो आपको इसमें 321cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व इंजन दिया जाता है. जो कि 42 PS की पावर और 29.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला होता है. इसके अलावा इस MT-03 में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा, जो स्मूद और रेस्पॉन्सिव गियर शिफ्टिंग आपको देगा.
Yamaha MT 03 Bike All Features
Yamaha की इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक पूरी सुरक्षा से भरे दिए गए है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लाइट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मिलेंगे.
Yamaha MT 03 Bike Price
कीमत इस Yamaha MT 03 Bike की आपको यामाहा के शो रूम पर 4.60 लाख रुपए पढ़ने वाली है. जो इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होकर टैक्स के साथ और ज्यादा हो जाती है. वहीं अगर आपके पास यामाहा की का स्पोर्ट्स बाइक को लेने का पूरा बजट नहीं है, तो आपको चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं है. अब आप इसको बहुत ही आसान किस्तों में अपना बना सकते है. जिसके लिए आपको फाइनेंस प्लान की जरूरत पड़ेगी.