Maruti Swift
अगर आप कार लेने की सोच रहे है तो आप आए है सही खबर पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको आपके बजट का ख्याल रखते हुए एक नई गाड़ी की जानकारी देने वाले है. यह गाड़ी जानी मानी और सबसे पुरानी कार निर्माता कंपनी की है. बता दें यह कार किसी और कार निर्माता कंपनी की नहीं बल्कि मारुति की है.
मारुति की गाड़ियां अलग ही रुतबा रखती है भारत के ऑटो बाजार के अंदर. इसी बीच अगर मारुति की Maruti Swift गाड़ी की बात की जाए तो यह एक ऐसी गाड़ी है जो हर किसी को पसंद आ जाती है. इसी गाड़ी को अब एक्स्ट्रा एडवांस सेफ्टी फीचर्स और गुड लुक के साथ न्यू अपडेट कर पेश किया गया है. जी हां दोस्तों अब Maruti Swift New Model में पेश की जा चुकी है. जिसके अंदर अपको इंटीरियर में खूबसूरत लुक के साथ साथ एक्स्ट्रा एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाने वाले है. आइए जानते है इस न्यू Maruti Swift की खासियत और सभी खूबियां पूरे विस्तार से.
मारुति सुजुकी के सभी न्यू फीचर जानें
इसके अंदर अपको एक से अधिक एक आधुनिक और एडवांस फीचर मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, पावर Steering, Digital Speedometer, Odometer, Tachometer, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 10.25 INCH का टच स्क्रीन डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, 19 INCH Metal Alloy wheels, सीट बेल्ट अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन , टर्न बाय टर्न नेविगेटर, GPS सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, Sleek body, फॉग लाइट, LED लाइट, चाइल्ड लॉक आदि जैसे सभी एडवांस फीचर इसके अंदर अपको मौजूद मिलने वाले है.
Engine Performance
Maruti Swift की इंजन की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर अपको धाकड़ इंजन परफॉर्मेंस मिलने वाला है. बता दें इस स्विफ्ट न्यू गाड़ी के अंदर आपको 1.2 liter three-cylinder petrol इंजन दिया जाने वाला है, जो 81 बीएचपी की पावर और 107 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सफल है.
Maruti Suzuki Swift Maylage
Maruti Swift में अपको कितना माइलेज प्रदान होगा. इसकी जानकारी भी जान लें. यह एक ऐसी कार है जिसमें आपको 35 से 40km का माइलेज आराम से मिलेगा.
Price
Maruti Swift की धाकड़ कार की कीमत भी आपको बता देते है. इसकी कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होगी जो एक्स शोरूम कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होकर और टॉप मॉडल में होकर और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी मारुति कार निर्माता कंपनी दे रही है अपने ग्राहकों को.