आपको बतादें की हाल ही में देश की बड़ी कंपनी मारूति सूजुकी ने इस बात का ऐलान किया है की वे नए बीएस 6 स्टेज 2 के सभी नियमों का पालन करते है साथ ही अब वाहन निर्माता कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो की सभी कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण ;ईएससी ईएससी की सुरक्षा सुविधा को शुरू करने की घोषणा भी की है इसमें मारूति की एसयूवी भी शामिल है.
जानें इस सुरक्षा सुविधा के बारें में
बतादें की इस सिस्टम से ये आसानी से पता लगाया जा सकता है की कहीं चालक ड्राइविंग किसी भी स्थिति में अपना कंट्रोल तो नही खो रहा जिसमे इस सिस्टम की मदद से इंजन पर और पहिये पर ब्रेकिंग को बेहतर रूप से कंट्ररोल किया जा सकता है. जिससे कार आसानी से कंट्रोल में आ जाती है. इसके अलावा अगर इस बात को और बेहतर एंव आसान तरीके से समझा जाए तो ये सिस्टम आपकी गाड़ी को कोने से मोड़ने और अचानक फिसलने ये रोकने में मदद करता है और एक बेहतर कंट्रोल बनाने में भी मदद करता है.
आपको बतादें की मारूति अब अपनी कारों के लिए एक फिटमेंट भी पेश कर रहा है. इन कारों में मारूति की सेलेरियो, वैगनआर और एस.प्रेसो शामिल है. साथ ही कंपनी के बाकी एरिना माॅडल भी इसमें फिटमेंट के साथ पेश किए जाएगें. इंडियन मार्केट में मारूति लाइनअप Alto K10 शुरू होती है जिसकी कीमत बाजार में करीब 3.99 लाख रूपये तक की है वहीं सबसे मंहगी कार ग्रैंड विटारा अल्फा प्लस की कीमत बाजार में 19.95 लाख रूपये तक की है.
बीतें दिनों में मारूति की फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लाॅन्च किया गया है. बात करें इस गाड़ी की कीमत की तो इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 7.46 लाख रुपये तक की है. बतादें की मारूति की इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच , , और से है.