Maruti Baleno बनी सेलिंग में नंबर वन कार, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Picsart 23 11 10 10 38 02 887

नई दिल्ली : आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बेस्ट सेलिंग कार का खिताब जीतने वाली गाड़ियों की जानकारी. वैसे तो यह बात आप सभी जानते हैं कि भारत के ऑटो बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली गाड़ियां मारुति की ही होती हैं. मारुति की हर एक गाड़ी इस तरीके से कंपनी द्वारा पेश की गई है कि लोगों के दिलों पर जादू कर देती है. इसमें मिलने वाले फीचर्स हो या फिर इसका धांसू इंजन. हर एक चीज पर कंपनी ने विशेष ध्यान देकर ग्राहकों के दिल को जीता है.

इसी कड़ी के अंदर मारुति की मारुति बलेनो अक्टूबर के महीने में बनी है सेलिंग में नंबर वन. आंकड़ों की अगर बात करें तो मारुति कंपनी ने इसकी लगभग 22,080 यूनिट्स को सेल किया है. इन यूनिट्स के साथ सेल करते हुए मारुति बलेनो अक्टूबर के महीने वाली बन गई है नंबर वन बेस्ट सेलिंग कार.

Maruti Baleno Price

कीमत की अगर जानकारी दें, तो मारुति की यह गाड़ी आपको शोरूम पर जाकर 5.54 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 7.42 लाख रुपये तक की कीमत में मिलेगा.

Maruti Baleno Engine

अगर बात इसमें मिलने वाले इंजन की करें तो इसमें आपको 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है और इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा इसमें अपको सीएनजी वर्जन में भी ऑप्शन दिया जा रहा है. माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी पेट्रोल पर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी और सीएनजी पर इसमें आपको 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज प्रदान होगा.

Best Selling Cars of October 2023

आइए जानते है अक्टूबर के महीने में कौनसी कारें बेस्ट सेलिंग के पायदान पर रही है. इसमें पहले नंबर पर रही है मारुति की मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) इसकी सेल्स लगभग 22,080 यूनिट्स रही.

इसके बड़ा अगले नंबर पर यानी दूसरे स्थान पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) जो बिक्री के मामले के 20,598 यूनिट्स सेल हुई.

तीसरे नंबर पर रही टाटा की टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जिसकी बिक्री हुई कम से कम 16,887 यूनिट्स.

इसके अलावा चौथा नंबर और पांचवा नंबर हासिल किया मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) ने जिसकी 16,594 यूनिट्स बिक्री हुई और पांचवा पर मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) रही , जो 16,050 यूनिट्स की बिक्री कर इस पायदान पर आई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top