दरअसल में अप्रैल 2023 में बीएस-VI उत्सर्जन के नियमों को लागू किया जाना है जिसके चलते कंपनियां कुछ कार मॉडल को पूरी तरह से बंद करने वाली है.उत्सर्जन के दौरान कंपनी इस गाड़ी की बिक्री को Discontinue कर सकती है. जिनमें Maruti Alto 800 का नाम शामिल है. आपको बतादें की Maruti Alto 800 भारतीय मिडिल क्लास फैमिली की मनपसंद गाड़ी भी कहा जाता है.
Maruti Alto 800 की बिक्री होगी बंद
रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा हे की ना है बीएस-VI उत्सर्जन के नियमों को इस साल लागू किया जाना है जिसके चलते बहुत सी कंपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है. ऐसे में Alto 800 जैसी कार की कीमत में भी बड़ा उछाल आ सकता है. जिसके कारण कंपनी इस गाड़ी की बिक्री को बंद कर रही है.
बीएस-VI उत्सर्जन के नियमों के चलते कंपनी को छोटी कारों की बिक्री पर रोक लगानी होगी. कंपनी ने बताया की नियमों को लागू किये जाने के बाद गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी और क्योंकि भारतीय मार्केट एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है इसके चलते कंपनी ने Maruti Alto 800 को बंद करने का फैसला किया है.
इसके अलावा भी कंपनी Honda, WRV और Jazz जैसे माफडल को भी कर सकती है Discontinue. अगर आप इनमें से कोई भी कार खरीदनें की सोच रहे है तो इन्हें 31 मार्च से पहले खरीद लें.