Maruti की बाजी बैंड, Tata Nexon की सेल्स के आया उछाल, जानें अमेजिंग फीचर्स

Picsart 23 11 10 09 58 07 551

नई दिल्ली : इंडियन ऑटो मार्केट के अंदर मारुति की गाड़ियां अपना एक अलग ही रुतबा कायम रख के चलती है. मारुति के हर एक मॉडल की सेल्स भी काफी तगड़ी रहती है. लेकिन इसी बीच मारुति की Marutu Brezza तक को पीछे करते हुए टाटा की Tata Nexon आगे निकल आई है.

सेल्स के मामले के टाटा की टाटा Nexon ने पूरी बाजी मारते हुए, मारुति की गाड़ी की धज्जियां उड़ा दी है. सेल्स के मामले में यह टाटा की गाड़ी नंबर वन के पायदान पर आई है. वहीं दूसरी ओर 16,050 यूनिट्स के साथ मारुति ब्रेजा सेल्स के मामले में दूसरे नंबर पर है. आइए आपको टाटा Nexon की पूरी जानकारी देते है.

Tata Nexon का दमदार और तगड़ा इंजन

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) SUV की सबसे पहले आपको तगड़े इंजन की डिटेल्स देते है. इस टाटा की गाड़ी के अंदर आपको 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है और दूसरा ऑप्शन इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ है. पेट्रोल वाले इंजन पर यह गाड़ी 5500 आरपीएम पर 88.2 bhp की अधिकतम पावर और 1750-4000 आरपीएम पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. वहीं अगर डीजल इंजन की डिटेल्स दे तो इसपर यह गाड़ी 3750 आरपीएम पर 84.5 bhp का अधिकतम पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाली है.

Tata Nexon की कीमत

कीमत की जानकारी भी आपको देते है. इस टाटा की Tat Nexon के बेस मॉडल की कीमत आपको 8.10 लाख रुपये पढ़ने वाले है. यह कीमत शो रूम की कीमत है. इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रखी है 15.50 लाख रुपये तक. तो अगर आप भी नई गाड़ी लेने की प्लानिंग में है तो टाटा की टाटा Nexon को घर लाएं. वहीं अगर आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो आप इसको फाइनेंस पर भी ले सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top