Mann Ki Baat में PM Modi ने कही ये खास बातें, लोक सभा चुनावों के बारें में भी कर दिया जिक्र, जानिए यहां पर पूरी डीटेल्स

Mann Ki baat

लोक सभा चुनावों समेत इन बातों का किया जिक्र

आपको बतादें, कि Lok Sabha Election में जीत के बाद से और तीसरी बार लगातार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार शनि 30 जून को PM Modi ने मन की बात शो को संबोधित किया है. जहां पर आज उन्होनें बहुत सी खास बातों के बारें में जिक्र किया है. आपको बतादें, कि आज उन्होनें लोक सभा चुनावों के बारें में भी जिक्र किया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि पहली दफा मन की बात शो पर ऐसा हुआ है, कि पीएम मोदी ने बहुत सी अलग चीजों के बारें में बात की है. वहीं पर उन्होनें आज लोगों का आभार भी व्यक्त किया है. जहां पर उन्होनें कहा कि वे लोगों को तहे दिल का धन्यवाद करते है, कि उन्होनें लोक सभा चुनावों के अंदर बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया और उन्हे जीत दिलाई.

Mann Ki baat 1 1

PM Modi ने शेयर की बहुत सी खास बातें

आपकेा बतादें, कि मन की बात शो के दौरान आज उन्होनें ये भी कहा, कि इस शो को वक्त दिए एक लंबा वक्त अब बीत चुका है. जहां पर एक बार फिर से आज वे लोगो के साथ में अपने विचारों को साझा कर पा रहे है. जिसमें कि उन्होनें देश की जनता को काफी ज्यादा मिस किया है. वहीं आज उन्हें वक्त और मौका मिल ही गया कि एक बार फिर से वे देश की जनता के साथ जुड़ पाए और उनके बातचीत कर सके. पीएम मोदी अपने विचारों में ये कहते हुए सुने गए है, कि फरवरी से ही उन्हें मन की बात शो का इंतजार था, जहां पर पूरा देश उनके साथ यहां पर जुड़कर के उन्हे सुनना चाहता था. साथ ही उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे कि वे फिर से अपने परिवार के साथ में जुड़ गए है.

Untitled design

Tokyo Olympic को लेकर के कही ये बातें

आपको बतादें, कि उन्होनें इस बार टोक्यो ओलंपिक के बारें में भी बात चीत की. जहां पर पीएम मोदी ने बताया कि किस प्रकार से खिलाडियों ने दिल जीत लिया है. साथ ही Paris Olympic में खिलाडियों का खेल देखने लायक था. जहां पर वे पूरह मेहनत के साथ में अपना प्रदर्शन करते हुए दिखे.

World Environment Day 2024
पर्यावरण को लेकर के कही ये बात

आपको बतादें, कि आज पीएम मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के बारें में चर्चा करते हुए मां के नाम पर पेड़ लगाने की बात कही है. जहां पर उन्होनें बताया है, कि हम सभी मां के लिए कुछ नही सकते है. लेकिन इस विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर हम सभी एक अभियान शुरू कर सकते है. जिसमें कि हम एक एक पेड़ मां के नाम पर लगा सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top