Manmohan Singh Slams PM Modi said He has Never Seen a PM Like Him
आपको बतादें, कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh ने पंजाब के लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की है. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि इस अपील के दौरान ही मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा तंस कस दिया है. जिसमें कि उन्होनें पीएम के पद की गरिमा को गिराने का आरोप प्रधानमंत्री पर लगाया है. आइए जानते है क्या है पूरी खबर
बतादें, कि हाल ही में प्रधानमंत्री के खिलाफ Manmohan Singh ने एक बड़ा ही तीखा तंज कसा है. जहां पर उन्होनें कहा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में पीएम के पद की गरिमा को गिराने की कोशिश में लगे है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि उन्होेनें पंजाब के लोगों के सामने ये अपील भी की है, जिसमें कि मनमोहन सिंह ने पंजाब के लोगों से उनकी पार्टी केा वोट देने के लिए कहा है.
अग्निवीर योजना पर दिया बड़ा बयान
आपकेा बतादें, कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा पार्टी की अग्निवीर योजना पर निसाना साधते हुए कहा है, कि देश में भाजपा पार्टी को लगता है. कि राष्ट्रवाद महज 4 साल का काम है. इसके साथ ही में उन्होनें कहा है, कि वे इस बार के चुनावों पर अपनी नजर रखें हुए है, और वे देख रहे है कि कौन कौन क्या कह रहा है. इसमें उन्होनें ये भी कहा है, कि देश के अदंर सबसे ज्यादा विभाजनकारी भाषण पीएम मोदी ने दिए है. जो कि बेहद गलत है. उन्होनें कहा है, कि भाजपा पार्टी का मानना है, कि देशभक्ति, राष्ट्रवाद और बहादुरी केवल चार का कार्य है. उन्होनें कहा है, कि पीएम मोदी सार्वजनिक चर्चाओं की गरिमा को कम कर रहे है. इसके साथ ही में पीएम के पद की गरिमा भी इसके साथ कम हो रही है.