आपको बतादें की भारतीय बाजार में Mahindra महिंद्रा की को खरीदने के लिए बहुत लंबी लाइन है. जिसे कंपनी ने साल 2021 के दौरान लाॅन्च किया था. बतादें की ये कार महिंद्रा की उन SUV एसयूवी कारों में शामिल है जो की सबसे ज्यादा बेची जाती है. इसके साथ ही इन कारों को होता है सबसे ज्यादा इंतजार. अगर पिछले महीनें की बात करें तो आपको बतादें की महिंद्रा की इस XUV 700 के लिए वेटिंग पीरियड तकरीबन 13 महीनों का था. जो की 3 से 4 महीनें कम हो चुका है. तो आइए जानते है अग कितना इंतजार करना होगा महिंद्रा की इस XUV 700 कार को खरीदने के लिए. आइए जानते है.
ये रहा वेटिंग पीरियड
आपको बतादें की Mahindra XUV 700 एंट्री लेवल MX और AX3 के लिए वेटिंग पीरियड अब 4 महीनें तक का हो चुका है. वहीं इसके टॉप.स्पेक AX7 और AX7L के लिए अभी लोगों केा 8 से 9 महीनों तक का इंतजार करना होगा. इसके साथ ही इस माॅडल के मीड स्पेक वेरिएंट AX5 ट्रिम के लिए आपकसे अभी 6 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है. अगर पिछले नवंबर से वेटिंग पीरियड से देखा जाए तो आपको बतादें की इस माॅडल के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के लिए अभी 6 महीनों को इंतजार कम हो चुका है.
वहीं आपको बतादें की इस MX और AX3 माॅडल के और पेट्रोल वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 2 महीनें के लिए आगे बढ़ चुका है. वहीं डीजल वेरिएंट की वेटिंग पीरियड 6 महीनें तक कम हो चुका है. मार्च 2024 में इस कार की प्रोडक्शन 6000 यूनिट से बढ़कर 10,000 यूनिट तक बढ़ सकती है.