Mahindra XUV200 SUV
अगर आप कोई ऐसी गाड़ी लेना चाहते है जो दमदार और धांसू हो, तो इस कैटीगिरी के अंदर सबसे ऊपर आती है महिंद्रा की गाड़ियां. भारत के ऑटो बाजार के अंदर महिंद्रा की गाड़ियां जानदार और दमदार गाड़ियां कहलाई जाती है. अगर आप भी कोई महिंद्रा की नई गाड़ी लेना चाहते है तो अब बाजार के अंदर दस्तक दे चुकी है Mahindra XUV200 SUV गाड़ी.
यह गाड़ी इतनी खूबसूरत है की लोग इसको देखते ही इसको लेना का प्लान बना रहे है. इसका इंटीरियर और स्टाइलिश लुक सबके दिलों पर छा रहा है. वहीं बात अगर करें इसके इंटीरियर की तो इसके इंटीरियर में अपको सभी खास और न्यू डिजिटल फीचर मिलेंगे. इसके अलावा इसका इंजन भी एकदम तगड़ा मिल रहा है जो फर्राटेदार स्पीड देगा. आइए जानें इसकी जानकारी पूरे विस्तार से.
Mahindra XUV 200 SUV के फीचर्स और फंक्शन जानें
महिंद्रा XUV200 की SUV कार में अपको एक से अधिक एक शानदार फीचर्स और फंक्शन एक एक कर के अपको बता देते है. इसमें आपको स्मार्ट फीचर मिलेंगे. बता दें इसके अंदर डिजिटल स्पीड मीटर , डिजिटल क्लस्टर, 15-inch steel wheels, डिस्प्ले स्क्रीन टच वाली, New LED headlamps, फॉग लैंप, LED taillamps, डुअल एयरबैग, ABS और EBD आदि जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स और फंक्शन इसमें आपको मिलेंगे.
Mahindra XUV 200 SUV में पॉवरफुल इंजन जानें
महिंद्रा XUV200 की SUV कार के अंदर आपको इंजन तगड़ा मिलेगा जो की 1.2-liter turbocharged petrol engine और 1.5-litre diesel engine के तौर पर आपको मिलेगा. वहीं यह इंजन 1.2-liter turbocharged petrol engine होगा जो 130 बीएचपी और 230 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता पैदा करता है.
Mahindra XUV 200 SUV कीमत जानें
महिंद्रा XUV200 की SUV कार की कीमत के बारे में भी आपको बता देते है, इसको आप ऑटो मार्केट में करीब 5.50 लाख की कीमत के साथ खरीद सकते है जो एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद यह कीमत और अधिक हो जाती है. अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रही है तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप इसको लोन से ले सकते है वो भी किस्तों पर. इसके लिए आपको महिंद्रा द्वारा दी जा रही फाइनेंस की सुविधा लेनी है. यह फाइनेंस प्लान ओके होने के बाद आपको बैंक से लिए गए लोन पर हर साल सालाना ब्याज देना होगा. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट कर के हर महीने की ईएमआई जो की किस्त होगी.